MP: चुनावी भागदौड़ के बीच सीएम मोहन यादव ने उठाया कुल्फी का लुत्फ़

देवास। चिलचिलाती गर्मी में चुनावों ने पारा और हाई कर दिया है। नेताओं को पल भर की फ़ुरसत नहीं हैं और वो लगातार यात्राएं-सभाएं कर रहे हैं। मुख्यमंत्री का भी लगातार प्रदेशभर में दौरा चल रहा है और इसी दौरान ये एक अलग दृश्य सामने आया है जहां वो अपने साथियों के साथ कुल्फी का आनंद लेते दिख रहे हैं।

दरअसल देवास में रोड शो के बाद वो निकले तो खासी गर्मी थी। इसके बाद उनका क़ाफ़िला एक कुल्फी की दुकान पर रुक गया। वहाँ जाकर उन्होंने और उनके साथ मौजूद कार्यकर्ताओं ने कुल्फी खाई और ठंडा शेक भी पिया। कुल्फी वाली दुकान के आसपास इस दौरान मुख्यमंत्री को देखने के लिए अच्छी खासी भीड़ भी जमा हो गई। वहीं कुल्फी की दुकान के मालिक और कुछ अन्य लोगों ने सीएम के साथ सेल्फी भी ली।

कुल्फी खाने के बाद सीएम मोहन यादव ने दुकानदार को ख़ुद पैसे दिए। इस दौरान दुकानदार ने पैसे लेने से इनकार भी किया लेकिन सीएम ने पैसे उसकी शर्ट की जेब में डाल दिए और फिर उनका क़ाफ़िला निकल पड़ा अगली मंज़िल की ओर। मध्य प्रदेश में 13 मई को चौथे चरण का मतदान होगा और उससे पहले मुख्यमंत्री और भाजपा के तमाम नेता जनसभाएँ कर रहे हैं। सीएम भी प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में जाकर लोगों से बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। इस दौरान मौसम का मिज़ाज भी लगातार गरमा रहा है और ऐसे में उनकी ये तस्वीरें सामने आई हैं जब वो थोड़ा सा समय चुराकर कुल्फी का आनंद उठाते नज़र आ रहे हैं।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles