BJP MP में राजनीतिक हलचल:  दिल्ली में अमित शाह से मिले विजयवर्गीय, भोपाल में विधानसभा अध्यक्ष के घर सीएम और तोमर की बंद कमरे में चर्चा

भोपाल। मप्र में बीजेपी के संगठन और सरकार में राजनीतिक नियुक्तियों की सरगर्मी तेज है। इस बीच नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दिल्ली में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से शुक्रवार को मुलाकात की।

screenshot 20250919 222025446897268394416509

मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने लिखा- आज दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह जी से भेंट कर अत्यन्त प्रसन्नता हुई। इस अवसर पर उनसे विविध समसामयिक और राष्ट्रहित से जुड़े विषयों पर सार्थक संवाद हुआ। गृह मंत्री जी से प्रदेश की प्रगति के संदर्भ में भी चर्चा हुई।
तोमर के घर सीएम ने की आधे घंटे चर्चा
इधर, रीवा से लौटने के बाद सीएम डॉ मोहन यादव देर शाम भोपाल में प्रोफेसर कॉलोनी स्थित विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर के घर पहुंचे। करीब आधे घंटे से ज्यादा समय तक सीएम और विधानसभा अध्यक्ष के बीच बंद कमरे में चर्चा हुई।

खराब सड़कों पर बीजेपी में मची है कलह
बता दें कि ग्वालियर में लगातार सड़कें धंसने के मामले सामने आ रहे हैं। सड़कों की खराब हालत को लेकर ग्वालियर में खूब राजनीति हो रही है। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दो दिन पहले प्रशासनिक अफसरों की बैठक में सड़कों को सुधारने के निर्देश दिए थे। इसके बाद कुछ सड़कों पर सुधार कार्य भी शुरू हुआ है

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles