BJP : पूर्व स्पीकर सीतासरन शर्मा ने अपनी सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा..!

नर्मदापुरम। बीजेपी के विधायकों की सरकार से नाराजगी नई बात नहीं हैँ। हाल ही में नर्मदापुरम में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने हमला बोलाहै। यव. मामला पार्टी में उच्च स्तर तक पहुँच गया हैँ।
सीता सरन शर्मा ने बीजेपी नेताओं के साथ मिलकर आईजी और एसपी को ज्ञापन सौंपा है। सीतासरन शर्मा बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं। उनके सवाल उठाने के बाद कांग्रेस को मौका मिल गया है। सीतासरन शर्मा का आरोप है कि पुलिस क्षेत्र में लगाम नहीं लगा पा रही है।
डॉक्टर सीतासरन शर्मा जिले में सबसे ज्यादा बार चुनाव जीतने वाले विधायक हैं। उनका पार्टी और सरकार में अच्छा दखल भी है। उनकी शालीनता और भाजपा के प्रति निष्ठावान होने के चलते विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया था। अब उनके विधानसभा क्षेत्र में अराजकता के माहौल सहित कई अपराध सिर चढ़ कर बोल रहा है।
उन्होंने कहा कि नर्मदापुरम नगर, इटारसी और ग्रामीण क्षेत्र में लगातार अपराध हो रहे हैं। अनियंत्रित अवैध शराब की बिक्री, जुआ- सट्टा एवं आईपीएल सट्टे का संचालन चिंता का विषय हैं।
हो चुकी हैं कई हत्याएं
अभी विगत दो माह में नर्मदापुरम् नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में चार हत्याएं हो चुकी हैं। हत्याओं का कारण अवैध शराब की बिक्री है। उन्होंने कहा कि इसमें संलिप्त नागरिकों के नाम, स्थान सहित जानकारी से पुलिस प्रशासन को त्रैमासिक बैठक में दी। इसके बावजूद कोई नियंत्रण नहीं है।





