BJP : भाजपा का नया फॉर्मूला तय, पार्टी लाइन से हटकर दिया बयान तो होगी कार्रवाई, केंद्र जाएगी रिपोर्ट

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी अब ऐसे नेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी जो कि पार्टी लाइन से हटकर चल रहे हैं। जानकारी के मुताबिक ऐसे नेताओं के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई तो की ही जाएगी। लेकिन इसके साथ- साथ ऐसे नेताओं को भविष्य में सत्ता और संगठन के महत्वपूर्ण पदों से भी वंचित रखने की तैयारी की जा रही है। जिसको लेकर बकायदा प्रदेश संगठन द्वारा ऐसे नेताओं की एक लिस्ट तैयार करवाई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक हाल ही में पार्टी कार्यालय में हुई सत्ता- संगठन की सामूहिक बैठक में यह निर्णय लिया गया है।

केंद्रीय नेतृत्व द्वारा पार्टी की छवि धूमिल करने वाले नेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिसके बाद लगातार प्रदेश संगठन द्वारा ऐसे नेताओं को पार्टी मुख्यालय तलब किया गया। साथ ही प्रदेश संगठन द्वारा इन नेताओं की एक गोपनीय रिपोर्ट भी तैयार करवाई जा रही है। जिसमें इन्होंने कब- कब अपनी पार्टी- संगठन के विपरित कार्य किया। और उसके बाद संगठन की नोटिस पर क्या जवाब दिया। ऐसे पूरी तथ्यात्मक गोपनीय रिपोर्ट तैयार की जाएगी। जिसे केंद्रीय नेतृत्व को भी भेजा जाएगा।

पूर्व मंत्री सहित कई विधायकों पर छाए संकट के बादल

भाजपा में पार्टी लाइन क्रॉस करने वाले नेताओं की फेहरिस्त बड़ी लंबी है। पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह भी इसके दायरे में है। जिन्होंने एक नहीं बल्कि कई बार सत्ता और संगठन दोनों पर निशाना साधा। इसके बाद भाजपा विधायक चिंतामणी मालवीय ने विधानसभा में ही सरकार को निशाने पर ले लिया। बाद में संगठन की नोटिस का जवाब दिया कि माफी मांगना मेरे स्वभाव में नहीं है। इसके बाद हालही में देवास, सागर महापौर सहित पिछोर से विधायक प्रीतम लोधी और मऊगंज से प्रदीप पटेल लगातार कानून व्यवस्था पर लगातार सवाल खड़े कर रहे है।

पद देते वक्त ऐसे नेताओं पर रखी जाएगी नजर
वीडी शर्मा ने कहा कि भाजपा में अनुशासनहीनता बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी को अपनी बात अनुशासन में रहकर रखनी चाहिए। अगर कोई कार्यकर्ता, पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि ऐसा प्रयास करता है। तो उसपर तत्काल कार्रवाई होती है। और निश्चित रूप से भविष्य में सत्ता- संगठन में महत्वपूर्ण पद देते वक्त भी ऐसे नेताओं पर नजर रखी जाती है।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles