Bihar: दो वोटर आई कार्ड के मुद्दे पर सियासत तेज, तेजस्वी यादव के आरोपों पर डिप्टी सीएम ने दिया जवाब- मतदाता सूची में दो जगह है मेरा नाम लेकिन..,

पटना। बिहार में दो वोटर आई कार्ड के मुद्दे पर सियासत तेज हो चुकी है। रविवार को बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया है कि राज्य के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा का नाम दो जगहों पर मतदाता सूची में है। इसके अलावा तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि उनके पास दो ईपिक नंबर हैं। तेजस्वी ने कहा कि पटना के बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र के अलावा लखीसराय निर्वाचन क्षेत्र में भी बतौर मतदाता विजय कुमार सिन्हा का नाम है। इतना ही नहीं दोनों ही जगहों पर उनके उम्र में भी अंतर है।

तेजस्वी के इन आरोपों के कुछ ही देर बाद डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा खुद मीडिया के सामने आए। उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आरोप का जवाब दिया। उन्होंने कहा है कि मेरा नाम दो जगहों की मतदाता सूची में है लेकिन इनमें एक जगह पटना में नाम हटाने का आवेदन दिया हुआ है। अभी मतदाता की फाइनल सूची नहीं आई है, इसकी प्रक्रिया चल ही रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा लोकतंत्र की प्रहरी है, संवैधानिक संस्थाओं का अपमान नहीं करती है। डिप्टी सीएम ने कहा कि सर्टिफिकेट के मुताबिक, 58 साल है जो कि सही है।

डिप्टी सीएम ने एक कागजात दिखाते हुए कहा कि उन्होंने साल 2024 में 30 अप्रैल को लखीसराय में अपना जोड़ने तथा पटना से नाम हटाने का फॉर्म भरा है। किसी कारण से नाम नहीं हटा। लेकिन फिर जब प्रारूप प्रकाशन हुआ तो हमारे परिवार के लोगों ने बताया कि आपका नाम यहां भी है तब हमने फिर बीएलओ को खुद बुला कर उनसे रिसीविंग भी लिया है। हमने इसी महीने 5 तारीख को बीएलओ को फॉर्म भरकर दिया था कि मेरा नाम यहां से हटाया जाए। जंगलराज के युवराज तेजस्वी यादव भ्रम फैला रहे हैं। मैं एक ही जगह से ही वोटिंग करता हूं। मैंने पिछली बार भी सिर्फ लखीसराय से वोटिंग किया था और इस बार भी सिर्फ लखीसराय से ही प्रारूप भरा है।

Exit mobile version