भोपाल। पूरी मोहन कैबिनेट कल से इंदौर में हैँ, साथ में मुख्य सचिव अनुराग जैन व अन्य अधिकारी भी पहुँचे हुए हैँ। एक कार्यक्रम के दौरान सीएम मोहन यादव के साथ मौजूद सीएस अनुराग जैन भी भगवा दुपट्टा डाले हुए दिख रहे हैँ। इस ओर ध्यान आकर्षित करते हुए कांग्रेस ने आपत्ति दर्ज कराई है।
ये फोटो प्रसारित होने के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के मीडिया सलाहकार केके मिश्रा ने आज ट्ववीट किया हैँ। मिश्रा ने लिखा है – माननीय मुख्यमंत्री जी, मंत्रिमंडल के सम्मानित सदस्यगण कैबिनेट की बैठक में “भगवा” दुपट्टा गले में डालें, कोई आपत्ति नहीं क्योंकि यह मौजूदा दौर में “भाजपाई रौब” का लायसेंस और कुछेक नेताओं की पहचान में शुमार हो गया है। अफ़सोस है कि अब “मप्र के क़ाबिल मुख्यसचिव” महोदय को भी इसी का सहारा लेना पड़ रहा है*”
मुख्यसचिव जी, आपकी क़ाबिलियत, स्वच्छ छवि और PMO तक पहुंच के कारण आपको सेवानिवृत्ति के पूर्व ही सेवावृद्धि तो बिना इसके भी मिल जायेगी*”……*फिर यह क्यूं..?