RGPV : घोटाले के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ABVP का सीएम हाउस के बाहर प्रदर्शन

भोपाल। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) कार्यकर्ता भोपाल में सीएम हाउस के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका कहना है कि राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV) में घोटाला मामले में पुलिस लापरवाही बरत रही है। आरोपियों को एक महीने बाद भी गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। राजनीतिक संरक्षण के चलते उन्हें नहीं पकड़ा जा रहा है। संगठन के प्रांतीय मंत्री संदीप वैष्णव ने बताया कि भोपाल कमिश्नर तत्काल प्रभाव से उचित कार्रवाई नहीं करते हैं तो हम निर्वाचन आयोग से उनको हटाने की मांग करेंगे।

Exit mobile version