Congress : भोपाल में कांग्रेस की 5 मैराथन बैठकें, इलेक्शन मैनेजमेंट की बैठक हुई..

भोपाल। मप्र में विधानसभा चुनाव भले ही तीन साल दूर हों लेकिन, कांग्रेस चुनावी तैयारियों में जुट गई है। आज दिन पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मैराथन बैठकें होंगी। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी आज अलग-अलग 5 बैठकें ले रहे हैँ।

पीसीसी में सुबह 9:30 बजे से चुनाव प्रबंधन विभाग की पहली बैठक हुई। इस बैठक में वार्ड और पंचायत समितियों के गठन, वोटर लिस्ट रिव्यू, बूथ समितियों के मुद्दों पर चर्चा की गई।
इसके बाद प्रशिक्षण विभाग के पदाधिकारियों की बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में आगामी ट्रेनिंग प्रोग्रामों पर चर्चा चल रही है। फिर मीडिया विभाग और सभी नवनियुक्त प्रवक्ताओं के साथ बैठक होगी। दोपहर दो बजे सोशल मीडिया विभाग का रिव्यू करेंगे। आखिर में संगम नेतृत्व टीम के साथ बैठक होगी।

Exit mobile version