Political

Politics: बसपा छोड़ सकते हैं सांसद दानिश अली! अजय राय के साथ आई तस्वीर, बढ़ा सियासी पारा

नई दिल्ली। बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) के लोकसभा (Lok Sabha) में बसपा सांसद को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद से दानिश अली (Danish Ali) सुर्खियों में बने हुए हैं. पिछले दिनों उनसे कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने उनसे मुलाकात की थी, जिसके बाद बुधवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय (Ajay Rai) भी दिल्ली स्थित दानिश अली के आवास पर पहुंचे और उनसे बातचीत की. जिसके बाद यूपी का सियासी पारा हाई हो गया है. अटकलें लगाई जा रही हैं कि दानिश अली लोकसभा चुनाव से पहले बसपा को छोड़ सकते हैं।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने दानिश अली से मुलाकात की तस्वीरें भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है, जिनमें से एक तस्वीर में वो दानिश अली को गले लगाते दिख रहे हैं तो वहीं अन्य तस्वीरों में उनके साथ बातचीत कर रहे हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कांग्रेस नेता ने लिखा, ‘नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान, आज सांसद जनाब दानिश अली जी से उनके दिल्ली स्थित आवास पर मुलाक़ात की.’ 

दानिश अली का कांग्रेस में स्वागत’

दानिश अली से मुलाकात के बाद अजय राय ने कहा कि “हम यहां उन्हें पूरी ताकत देने आए हैं. वो एक मजबूत सांसद हैं और अपनी बात को पूरी मजबूती के साथ संसद में रखते हैं. हम चाहते हैं कि जो समाज और देश के अंदर काम कर रहे हैं, जो सबको साथ लेकर चलते हैं और हिन्दू मुस्लिम एकता की बात करते हैं हम उनके साथ हैं.” 

दानिश अली के कांग्रेस शामिल होने की अटकलों पर अजय राय ने कहा कि “अगर दानिश अली कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं कांग्रेस उनका स्वागत करती है, क्योंकि कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जो अल्पसंख्यकों से जुड़े मुद्दों और बीजेपी की सांप्रदायिक राजनीति के खिलाफ सबसे मजबूती से आवाज उठाती है. बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने जो कहा हम उनकी गलत बात का विरोध करते हैं. बीजेपी के लोग जो बोलते हैं और उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है, लेकिन विपक्ष के लोगों पर कार्रवाई होती है.”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button