दलित की हत्या के आरोपियों के फोटो मंत्री भूपेंद्र सिंह के साथ वायरल… कमलनाथ ने कहा एमपी दलित उत्पीड़न की प्रयोगशाला बना
भोपाल। सागर जिले।में दलित युवक की हत्या के दो आरोपियों के मंत्री भूपेंद्र सिंह से संबंध होने की फोटो सामने आई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया सलाहकार द्वारा की गई पोस्ट में आरोपी विक्रम सिंह और कोमल सिंह नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह के साथ हैं। ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा है कि सागर जिले के खुरई के ग्राम बड़ोदिया नोनागिर में एक दलित युवक की पीट-पीट कर हत्या की गई और उसकी मां को भी पीटा गया। मैंने पीड़ित परिवार से बातचीत की और कांग्रेस का एक दल जाकर पीड़ित परिवार से मिला। पूरे मामले में प्रशासनिक मशीनरी का व्यवहार अत्यंत अवांछित रहा।
उनका कहना है कि शिवराज सरकार में खासकर सागर जिला दलित उत्पीड़न की प्रयोगशाला बनता जा रहा है। मैं मुख्यमंत्री को आगाह करता हूं कि वह दलित समाज के प्रति दुराग्रह छोड़कर न्याय के रास्ते पर चलें और प्रदेश में पीड़ित परिवारों को समुचित सुरक्षा उपलब्ध कराएं। सागर के पीड़ित परिवार को समुचित मुआवजा दिया जाए।