pandit प्रदीप मिश्रा बोले-कमलनाथ ने मंदिर बनवाकर पावन काम किया…
भोपाल। छिंदवाड़ा में मंगलवार से कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा की शुरुआत हुई है। वे 9 सितंबर तक सिमरिया में शिव महापुराण की कथा कर रहे हैं। पहले दिन उन्होंने व्यासपीठ से पीसीसी चीफ के बारे में कहा कि कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में हनुमान मंदिर बनवाकर पावन काम किया है। जिसे जनता चुनती है, वह संसद में बैठता है, लेकिन जिसे भोलेनाथ चुनते हैं, वह सत्संग में बैठता है।
पंडित प्रदीप मिश्रा ने मीडिया से कहा कि ये शिव महापुराण की कथा का ही असर है कि संकट के दिनों में कथा के पहले ही दिन बारिश होने लगी। इससे पहले, पीसीसी चीफ कमलनाथ ने पंडित प्रदीप मिश्रा से कहा कि छिंदवाड़ा को आप गोद ले लीजिए। यह बड़ा जिला है। उन्होंने कहा कि मैं पिछले 40 साल से छिंदवाड़ा वासियों के प्यार और विश्वास के दम पर चुनाव जीत रहा हूं।
कथा में कांग्रेस विधायकों के साथ सांसद नकुलनाथ भी मौजूद रहे। वहीं, कांग्रेस के पदाधिकारी भी सेवाएं देते नजर आए। उन्होंने भगवा कलर की शर्ट पहनी हुई थी, जिस पर पंडित प्रदीप मिश्रा की फोटो लगी थी। इस बार सिमरिया हनुमान मंदिर प्रांगण में बेहतर व्यवस्था की गई है, जिसके कारण बारिश के दौरान परेशानी नहीं हुई। इससे पहले, पंडित धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक जाम हुआ था। इस बार, पुलिस ने यहां वन वे बना दिया है।