Bharat बनाम इंडी: संग्राम के बीच विपक्षी इंडिया की बैठक, कांग्रेस बोली- BJP हमारे गठबंधन से नर्वस

नई दिल्ली। संसद के विशेष सत्र को लेकर कांग्रेस तैयारी में जुट गई है. मंगलवार (5 सितंबर) को ही कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी की अगुवाई में संसदीय रणनीति समूह की बैठक हुई. बैठक के बाद कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि इन्होंने देश को अंधकार में रखा है।
कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि मीटिंग में देश के महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि इसमें आर्थिक समस्या, महंगाई, बेरोजगारी, हिमाचल प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा, मणिपुर के हालात और अडानी ग्रुप जैसे मामले हैं।
यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब इंडिया की जगह भारत नाम पर राजनीतिक घमासान मचा हुआ है. कांग्रेस की बैठक के ठीक बाद विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) की बैठक हुई।
राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के घर इंडिया गठबंधन की डिनर बैठक में जेडीयू नेता ललन सिंह, टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन, एनसीपी नेता सुप्रिया सुले, शिवसेना (यूबीटी) के संजय राउत, सपा नेता रामगोपाल यादव, डीएमके नेता टी आर बालू, आप नेता संजय सिंह और जेएमएम के नेता महुआ माजी आदि मौजूद रहे।
बैठक के बाद गौरव गोगोई ने कहा कि सभी का सवाल था कि ये विशेष सत्र क्यों बुलाया जा रहा है. देश को नहीं पता कि इस विशेष सत्र की विशेषता क्या है? बीजेपी पारदर्शिता दिखाए. हमारी एकता से बीजेपी घबरा गई है. हमारी एकता से लोगों में उम्मीदें जागी है।
कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि संसद के विशेष सत्र की जानकारी पहले से दी जाती है, लेकिन हमें कोई जानकारी नहीं है. हम सत्र में भाग लेना चाहते हैं, लेकिन इसमें जनता के मुद्दे पर भी चर्चा होनी चाहिए।