Madhya Pradesh

एक बार फिर हुआ लोकेश जांगिड़ का तबादला…विवादित पोस्ट के कारण चर्चाओं में रहे थे

भोपाल। हमेशा विवादों में रहने वाले आईएएस लोकेश जांगिड़ का एक बार फिर तबादला हो गया है। उन्हें अब पर्यावरण विभाग में उप सचिव बनाया गया है। जांगिड़ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान की पत्नी के खिलाफ लिखा था। उनके इस बयान से सनसनी मच गई थी। इनके साथ ऑनलाइन शराब खरीदने के नाम पर ठगी भी हो चुकी है। साल 2021 में आईएएस एसोसिएशन के व्हाट्सएप ग्रुप में विवादित पोस्ट कर भी वे चर्चा में आए थे। साढ़े चार साल की फील्ड पोस्टिंग में जांगिड़ का अब नौवी बार तबादला हुआ है।

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करने के लिए ऐसे अधिकारियों का तबादला किया जा रहा है, जिनको एक ही जगह तीन साल हो चुके हैं। इसी क्रम में सोमवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा के नौ अफसरों के तबादले का आदेश जारी हुआ है। इन तबादलों में एक ऐसे आईएएस का नाम भी है, जो काफी चर्चा में रहते हैं।

साढ़े चार साल में आठ ट्रांसफर झेल चुके राज्‍य शिक्षा केंद्र में अपर मिशन संचालक लोकेश जांगिड़ को अब पर्यावरण विभाग में उप सचिव बनाया गया है। ये वही आईएएस हैं जिन्होंने बड़वानी के तत्कालीन कलेक्टर की पत्नी और सीएम शिवराज की धर्मपत्नी साधना सिंह चौहान का नाम लिया था।

आठवें तबादले पर आक्रोश व्यक्त किया था

साल 2021 में लोकेश जांगिड़ का नाम काफी चर्चा में रहा था। तब साढ़े चार साल की नौकरी में आठवें तबादले के बाद उनके भीतर आक्रोश पनपा था। भारतीय प्रशासनिक सेवा 2014 बैच के युवा अधिकारी लोकेश जांगिड़ बड़वानी में अपर कलेक्टर थे। पदस्थापना के मात्र 42 दिन बाद बड़वानी से उनका तबादला कर दिया गया था। इसके बाद उन्होंने आईएएस एसोसिएशन के व्हाट्सएप ग्रुप में सरकार और अपने ही वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ लिखा था।

बड़वानी कलेक्टर पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। उन्होंने जिले में ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर खरीदी में गड़बड़ी के आरोप कलेक्टर के सर पर मढ़े थे। लोकेश जांगिड़ ने बड़वानी के तत्कालीन कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा पर गंभीर आरोप लगाते हुए आईएएस एसोसिएशन के सोशल मीडिया ग्रुप में लिखा था, कि कलेक्टर पैसा नहीं खा पा रहे हैं। इसलिए वर्मा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कान भर दिए। वे एक ही किरार समुदाय से हैं। कलेक्टर की पत्नी “किरार महासभा” की सचिव हैं और मुख्यमंत्री की पत्नी अध्यक्ष हैं। उनके इस तरह के बयान से सनसनी मच गई थी। हालांकि जांगिड़ ने तबादले को जातिवाद का नाम भी दिया था।

चैट वायरल होने के बाद शासन ने उन्हें नोटिस भी भेजा था। बाद में उन्होंने महाराष्ट्र में प्रतिनियुक्ति भी मांगी थी। आईएएस तबादलों के अलावा लोकेश जांगिड़ के साथ एक बार ऑनलाइन शराब खरीदने के नाम पर ठगी भी हो चुकी है। एक बार आईएएस लोकेश को अनजान नंबर से धमकी मिली थी, जिसके बाद उन्होंने डीजीपी को लिखित शिकायत दी। उन्होंने बताया था कि सिग्नल ऐप पर अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा कि तू नहीं जानता, तूने किससे पंगा लिया है। साधना भाभी का नाम लेकर तूने मौत को बुलाया है। तुझे अपनी और बेटे की जान की परवाह है तो छः महीने की छुट्टी पर चला जा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button