National
पीएम मोदी के बयान पर कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम बोले- ‘विपक्ष के किसी नेता ने दिया होता तो उसे देशद्रोही ..’

नई दिल्ली। इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलांयस’ (I.N.D.I.A.) पर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) द्वारा की गई टिप्पणी पर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) सांसद जया बच्चन (Jaya Bachchan) के बाद कांग्रेस (Congress) नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod) ने प्रतिक्रिया दी है.
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, “INDIA को “इंडियन”, मुजाहिदीन से जोड़ना बेहद “दुर्भाग्यपूर्ण” है. अगर ये बयान “विपक्ष” के किसी नेता ने दिया होता तो उसे “देश द्रोही” घोषित कर दिया जाता.” वहीं सपा सांसद जया बच्चन ने कहा, “मैं प्रधानमंत्री पर को टिप्पणी नहीं करूंगी, मैं उनके कुर्सी की इज्जत करती हूं. उनकी पार्टी द्वारा और उनके द्वारा जितने भी भाषण दिए गए हैं 2014 से लेकर आज तक उसमें सभी जवाब मिल जाएंगे.”