MP: अब सिंधिया को बुआ की जगह शिवपुरी से विधानसभा चुनाव लड़ाने की चर्चा, बीजेपी नेता पक्ष में नहीं,
भोपाल। तीन केंद्रीय मंत्रियों सहित सात सांसदों को विधानसभा टिकट दिए जाने के बाद अब राजनीतिक हलकों में ये सवाल उठाया जा रहा है कि क्या ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी विधानसभा चुनाव में उतारा जाएगा। वैसे शिवपुरी से उनकी बुआ द्वारा चुनाव ना लड़ने की घोषणा करने के बाद माना जाने लगा है कि सिंधिया का नाम अगली सूची में आ सकता है।
गृहमंत्री अमित शाह 1 तारीख को भोपाल आ रहे हैं तब वह इस पर चर्चा करेंगे तीसरी लिस्ट में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित सिंधिया का नाम भी शामिल हो सकता है। यह दवा सूत्र कर रहे हैं आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री सिंधिया अपनी बुआ यशोधरा राजे सिंधिया की जगह चुनाव लड़ सकते हैं क्योंकि यशोधरा राजे सिंधिया स्वास्थ्य कारण से शिवपुरी से चुनाव लड़ना नहीं चाहती हैं।
हालांकि बीजेपी के अंदरखाने की खबर ये है कि यदि सिंधिया विधानसभा चुनाव लड़ते हैं तो सात दिग्गजों के साथ ही सिंधिया भी सीएम पद की दावेदारी कर सकते हैं। इसलिए बीजेपी के प्रादेशिक नेताओं की कोशिश ये है कि सिंधिया को विधानसभा का टिकट न दिया जाए। पहले उनके ग्वालियर पूर्व से लड़ने की चर्चा थी, अब शिवपुरी से।