फ्रैंक नोबेल होंगे भोपाल नगर निगम आयुक्त, कोलसानी मंत्रालय भेजे गए..

भोपाल। गुना कलेक्टर फ्रैंक नोबल ए भोपाल नगर निगम के नए कमिश्नर बनाये गए हैं। उनके पास मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के प्रबंध संचालक का अतिरिक्त प्रभार रहेगा।उनकी जगह अब 2010 बैच के IAS तरुण राठी अब गुना कलेक्टर होंगे।
भोपाल नगर निगम आयुक्त वीएस कोलसानी को नगरीय प्रशासन विभाग में उप सचिव बनाकर मंत्रालय भेज दिया गया है। पिछले कुछ दिनों से नगर निगम महापौर मालती राय और कमिश्नर के बीच शीत युद्ध की खबरें लगातार आ रही थीं।माना जा रहा है कि महापौर का साथ भोपाल के मंत्री ने दिया और सीएम से कोलसानी को हटाने की सिफारिश की। इसके बाद उन्हें हटा दिया गया।
एमपी सिंह को चुनाव आयोग ने हटवाया था, फिर भी भोपाल में जमे
यहां उल्लेखनीय है कि पिछले चुनाव में निर्वाचन आयोग के निर्देश पर हटाए गए कई अधिकारी नगर निगम में आज भी पदस्थ हैं। इनमें अपर आयुक्त एमपी सिंह प्रमुख हैं mp सिंह के खिलाफ दर्जनों शिकायतें लंबित हैं। सिंह की ऊपर तक पहुंच होने के कारण उनके खिलाफ कोई करवाई नही हो पा रही है।