MP…भारत वर्ष में किसी भी पार्टी ने इस तरह वोट खरीदने की कोशिश नहीं की, जिस प्रकार भाजपा ने की है: जीतू पटवारी
भोपाल। कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने मप्र सरकार की लाडली बहना योजना को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान पर हमला बोला है। भोपाल में अपने आवास पर मीडिया से चर्चा में पटवारी ने कहा- शिवराज सिंह के रोज कार्यक्रम हो रहे हैं और लाडली बहना योजना की बात चल रही है। पूरी दुनिया में अब तक कोई भाई ऐसा नही हुआ होगा जिसने अपनी बहनों से दिखा कर इतना प्यार किया हो। शिवराज जी ने 250 रुपये राखी पर बहनों को दिये। 400 रुपये की मिठाई आती है लेकिन हमने 250 मे सस्ती वाली मिठाई का इंतजाम कराया है। चप्पल भी देंगे। 450 रुपये का गैस सिलेंडर दिलाने की बात करते हैं।
जीतू पटवारी ने कहा -भारतवर्ष के किसी राज्य में किसी पार्टी के किसी भी मुख्यमंत्री ने इस तरह से वोट खरीदने की कोशिश नहीं की । बीजेपी पहले धन का उपयोग तो करती ही थी लेकिन, पीछे के रास्ते से करती थी। इस बार छोटे-छोटे पैसे देकर वोट को प्रभावित करने के लिए शिवराज ने कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है। अब कहते हैं एक हजार रुपए दूंगा लेकिन, 18 साल बाद लाड़ली बहना योजना की याद आई। और उस हजार को 1250 करूंगा। फिर उस 1250 को 1500 करूंगा ।और फिर 1500 को 1750 करूंगा। पर एक साथ नहीं करूंगा।
18 सालों मे पैसे का प्रबंध जिनसे नहीं हुआ। वो बहनों के संबल के लिए अब कैसे कर सकता है। मैं मानता हूं कि ये शर्म की बात है, दर्द की बात है और दुख की बात है। वोटों के लिए बहनों की ऐसी दुर्गति कर रहे हैं। बहनों के प्रेम को बाजार मे ले जाकर, चौराहे पर ले गए। इससे निंदनीय कोई कार्य नहीं हो सकता ।
भाजपा ने की विधायकों की खरीद फरोख्त:
पटवारी ने कहा- पहले भी वो मध्य प्रदेश का माथा कलंकित कर चुके हैं विधायक खरीद फरोख्त मे । 50-50 खोखे मे विधायक खरीदकर सरकार बनाई और सरकार चलाई भी। अब वो ही विधायक बीजेपी का दामन छोड़ भागने लगे हैं, बीजेपी से नफरत करने लगे हैं। कॉंग्रेस मे विश्वास जगाने लगे हैं । मैं आपको बता रहा हूं ये कांग्रेस की विचारधारा का कमाल है । ये भरोसा लोकतंत्र को जिंदा रखने मे, देश को आगे बढ़ाने मे कांग्रेस पार्टी के प्रयासों का है ।
बिजली की समस्या से किसान परेशान:
पटवारी ने कहा- वो ये नहीं बता पाते कि मध्य प्रदेश मे बिजली की कटौती क्यों होती है। लगातार बिजली के बढ़े हुए बिलों का असंतोष दबाने के लिए , एक महीने का बिल स्थगित करेंगे। मतलब, असंतोष नहीं हो पर अव्यवस्था लगातार बनी रहे । बिजली की कीमत बढ़ना , किसानों को 10 घंटे बिजली देने का वादा करके वोट लेना मगर 7 घंटे ही बिजली देना और अघोषित बिजली कटोती करना मध्य प्रदेश मे लगातार जारी है। शिवराज जी लगातार अलग अलग बयान देते हैं ये शर्मशार करने वाली बात है । बिजली की कटोती और कीमत को लेकर मध्य प्रदेश मे त्राहि त्राहि है ।
सूखे के कारण सोयाबीन की फसलें खराब हो गई:
सोयाबीन की फसल के सूखे के कारण किसान लगातार खून के आँसू, कर्ज के कारण रो रहे थे। हम 3000 रुपये क्विंटल धान की मांग कर रहे थे लेकिन शिवराज जी ने इसको नहीं सुना । अगर आज शिवराज जे मे किसानों को लेकर थोड़ा भी प्रेम हो तो किसानों के लिए 3000 रुपये क्विंटल गेहूं का दाम करो । अन्यथा 3 महीने बाद किसान आपको घर कर देंगे । पूरे मध्य प्रदेश मे अलग अलग मौसम की फसल उसमे ज्वार , मक्का , धान सब चरमरा गई है ।