Political
NGT Case: कलियासोत नदी पर हुए अतिक्रमण को लेकर भोपाल के मुख्य नगर निवेशक नीरज आनंद लिखार को शासन ने नोटिस दिया
भोपाल। नगर निगम भोपाल के मुख्य नगर निवेशक नीरज आनंद लिखार के विरुद्ध कलियासोत नदी पर हुए अतिक्रमण को लेकर मध्यप्रदेश शासन ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
नोटिस में कहा गया है कि राष्ट्रीय हरित अधिकरण के समक्ष नगर पालिक निगम भोपाल एवं विभाग का प उचित रूप से नहीं रखा गया और न ही उक्त प्रकरण का प्रतिरक्षण करने के संबंध में विधि के अनुरूप कोई कार्रवाई की गई। आपका यह उत्तरदायित्व था कि आप प्रकरण की प्रत्येक सुनवाई दिनांक पर हुई कार्यवाही से अवगत रहे तथा आवश्यकता होने पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराए। परन्तु आप ऐसा करने में असफल रहे हैं। उनसे सात दिन में जवाब मांगा गया है, जवाब न मिलने पर दो वेतन वृद्धि रोकने की चेतावनी दी गई है।