मामा के राज में टॉयलेट साफ कर रहे भांजे भांजियां … शासकीय प्राथमिक विद्यालय में टॉयलेट की साफ सफाई करते नज़र आ रहा रहे मासूम छात्र
भोपाल। शहडोल जिले के बुढ़ार विकासखंड से लगातार शिक्षा को शर्मसार करने वाली तस्वीरें उजागर हो रही है पर ना प्रदेश सरकार संज्ञान में ले रहा ना जिला प्रशासन, आखिरकार कब तक मासूम बच्चों से शिक्षा विभाग गंदगी साफ करवाएगा यह एक बड़ा सवाल है फिर शर्मसार कर देने वाली एक तस्वीर ग्राम पंचायत सकरा के डोंगरिया टोला की प्राथमिक स्कूल से उजागर हुई जो पूरे मध्यप्रदेश को शर्मसार करने वाली तस्वीर है पर प्रदेश के मुखिया को अब इस मामले को संज्ञान में लेना होगा और उचित कार्यवाही करनी होगी नहीं तो शिक्षा विभाग में बैठे इस प्रकार के शिक्षक नौनिहालों का भविष्य बर्बाद कर रहे हैं !
शहडोल जिले के जन शिक्षण केंद्र बुढ़ार के शासकीय प्राथमिक विद्यालय डोगरिया टोला में पढ़ने वाले मासूम छात्र छात्राओं से स्कूल के गंन्दे टॉयलेट एवं यूरिनल को स्कूल प्रबंधन के द्वारा सफाई करवाया जा रहा है ! दरअसल स्कूल में खाना खाने के लिए लंच टाइम मे मिलनी वाली आधी छुट्टी में मासूम छात्र छात्राओं को स्कूल प्रबंधन की तरफ से बोला गया कि सभी बच्चे टॉयलेट साफ करेगे, वही दबी जुबान में छात्रों ने बताया कि वो लंबे समय से टॉयलेट और यूरिनल साफ करते आ रहे हैं ! एक तरफ प्रदेश के मुखिया छात्र छात्राओं के लिए अनेकों योजना ला रहे है और उनका हौसला बड़ा रहे है !तो दूसरी तरफ़ शिक्षा के मंदिर से ऐसी शर्मनाक तस्वीर दिल को झकझोर कर रख देने वाली हैं !
वही इस पूरे में मामले में कलेक्टर शहडोल वंदना वैध का कहना है कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी और दोषियों के ऊपर सख्त कार्यवाही की जायेगी !