CISF: कौन होगा इंदिरा गाँधी Airport का नया CASO, रेस में ये IPS अधिकारी

नई दिल्ली। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के गलियारे में इन दिनों दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट की चर्चा जोरों पर है. चर्चा इस बात को लेकर है कि अब आईजीआई एयरपोर्ट की चीफ एयरपोर्ट सिक्‍योरिटी ऑफिसर (CASO) की कुर्सी पर कौन बैठेगा. दावेदारों की लिस्‍ट में बिहार और एजीएमयूटी कैडर के अधिकारियों का नाम बड़ी तेजी से चल रहा है. फिलहाल इस पोस्‍ट पर उत्‍तराखंड कैडर के आईपीएस अधिकारी सेंथिल अवुदाई कृष्ण राज एस तैनात हैं.

सेंथिल अवुदाई कृष्ण राज एस 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी है. जनवरी 2025 में वह सीआईएसएफ में प्रतिनियुक्ति पर आए थे और उन्‍हें डीआईजी एयरपोर्ट सेक्‍टर की जिम्‍मेदारी सौंपी गई थी. वहीं, बीते महीने आईजीआई एयरपोर्ट के कासो जीतेंद्र राणा अपने मूल कैडर बिहार वापस चले गए, जिसके बाद सेंथिल अवुदाई कृष्ण राज एस को आईजीआई एयरपोर्ट कासो के पद पर तैनात किया गया. वहीं, 12 जून 2025 को गृह मंत्रालय ने उन्‍हें डिप्‍टी इंस्‍पेक्‍टर जनरल (डीआईजी) से इंस्‍पेक्‍टर जनरल (आईजी) की रैंक में प्रमोट कर दिया।

इन आईपीएस अधिकारियों के नाम के सबसे ज्‍यादा चर्चा
मूल रूप से राजस्‍थान के शाहपुरा के रहने वाले संजय कुमार सैन 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं.दिल्‍ली पुलिस में बतौर अतिरिक्‍त पुलिस आयुक्‍त तैनात रहे संजय कुमार सैन को हाल में ही सीआईएसएफ में प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया है. आशा जताई जा रही है कि संजय कुमार सैन आईजीआई एयरपोर्ट के नए कासो हो सकते हैं. इसके पीछे तर्क यह है कि संजय कुमार सैन की गिनती दिल्‍ली के तेज तर्रार आईपीएस अधिकारियों में होती है. चूंकि, एयरपोर्ट पुलिस और इमिग्रेशन ब्‍यूरो के एफआरआरओ भी दिल्‍ली पुलिस से हैं, लिहाजा वह बेहतर सामांजस्‍य रख सकेंगे.

सीआईएसएफ एयरपोर्ट सेक्‍टर के एडिशनल डायरेक्‍टर जनरल प्रवीर रंजन भी एजीएमयूटी कैडर के अफसर हैं, लिहाजा संजय कुमार सैन को एयरपोर्ट सेक्‍टर में प्राथमिकता मिल सकती है. वहीं, आईजीआई एयरपोर्ट कासो पद के लिए दूसरे दावेदार बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी बाबू राम हैं. मूल रूप से हरियाणा के यमुना नगर के रहने वाले बाबू राम को भी प्रतिनियुक्ति पर सीआईएसएफ पर आए हैं. अब तक वह बिहार के तिरहुट रेंज के डीआईजी के पद पर तैनात हैं. आपको बता दें सीआईएसएफ के महानिदेशक आरएस भट्टी भी बिहार कैडर से आते हैं.

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles