Anushka Yadav:  कौन हैं अनुष्का जिनके भाई आकाश के लिए जगदानंद से भिड़े थे तेज प्रताप, अब करियर दांव पर

24 मई 2025 तक अनजान लड़की अनुष्का यादव आज सोशल मीडिया पर सनसनी बन गई है क्योंकि उसी के लिए बिहार के बड़े राजनैतिक घराने के वारिस और नीतीश सरकार में दो बार मंत्री रहे तेजप्रताप का पॉलिटिकल करियर दांव पर लग गया है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने तेजप्रताप को ना सिर्फ पार्टी से निकाल दिया है बल्कि, परिवार से भी बाहर कर दिया है। भाई तेजस्वी यादव और बहन रोहिणी आचार्या ने भी उनसे किनारा कर लिया है और पूरा लालू परिवार विरोधियों के निशाने पर आ गया है। ऐसे में यह सवाल उठना स्वाभाविक है कि आखिर अनुष्का यादव हैं कौन जिनके लिए तेजप्रताप ने अपनी पत्नी और पूर्व सीएम दारोगा राय की पोती की परवाह नहीं की। अनुष्का संग 12 साल पुराने रिलेशनशिप और निजी तस्वीरें वायरल होने के बाद उनके परिवार में भूचाल आ गया है।

विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स से जो जानकारी मिली है उसके अनुसार अनुष्का यादव पटना के लंगरटोली निवासी मनोज यादव की बेटी और आकाश यादव की बहन है जिन्हें तेजप्रताप यादव ने ना सिर्फ पार्टी से जोड़ा बल्कि छात्र राजद का प्रदेश अध्यक्ष भी बनाया। आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने जब विरोध किया तो तेजप्रताप उनसे भी भिड़ गए। इतना ही नहीं तेजप्रताप ने अपने भाई तेजस्वी और मां राबड़ी देवी की भी बात नहीं मानी और बगावत का बिगुल फूंक दिया।

बात साल 2021 की है। तेजप्रताप ने आकाश यादव को छात्र राजद का प्रदेश अध्यक्ष बना दिया। यह बात पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को नागवार गुजरा। उन्होंने तत्काल प्रभाव से आकाश यादव को पद से हटाकर गगन यादव को छात्र राजद का प्रदेश अध्यक्ष घोषित कर दिया। उसके बाद आकाश राजद छोड़कर पशुपति पारस की रालोजपा में चले गए। लेकिन आकाश पर कार्रवाई के लिए तेजप्रताप यादव ने जगदानंद सिंह को कोर्ट में घसीटने की चेतावनी दे दी। उन्होंने भाई तेजस्वी और मां राबड़ी देवी की भी बात नहीं मानी। नाराज जगदानंद ने पार्टी से दूरी बना ली। तब लालू प्रसाद ने हस्तक्षेप किया तब मामला पटरी पर आया।

अनुष्का की पढ़ाई और नौकरी-व्यापार को लेकर अभी तक कोई ठोस जानकारी सामने नहीं है। लेकिन जो तस्वीरें वायरल हुई हैं उनसे तो साफ होता है कि वह तेजप्रताप के लिए बेहद खास हैं। तेजप्रताप का अभी एश्वर्या राय से तलाक नहीं हुआ है। ऐसे में इस रिश्ते का भविष्य क्या होगा, कहना मुश्किल है।

Exit mobile version