IPL मैच में सीट का विवाद: भिड़ा IPS और इनकम टैक्स ऑफिसर का परिवार

नई दिल्ली: पावर का गुरूर पढ़े-लिखे इंसान को भी पल भर के भीतर-भीतर जाहिल बना देता है. इसकी बानगी बेंगलुरु में उस वक्त देखने को मिली जब दो हाई प्रोफाइल सरकारी अधिकारियों का परिवार आपस में लड़ बैठा. मामला तीन नई की रात एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम का है, जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टक्कर हो रही थी.
उधर मैदान पर धमाकेदार मुकाबला खेला जा रहा था तो मैदान के बाहर एक अलग तरह का ड्रामा देखने को मिला. ठीक डायमंड बॉक्स के अंदर एक सीनियर IPS अधिकारी और इनकम टैक्स कमिश्नर का परिवार मामूली सी बात पर लड़ बैठा.

यह घटना उस समय हुई जब आईपीएस अधिकारी की बेटी और बेटा बॉक्स में बैठकर मैच देख रहे थे. मामले की जांच कर रहे पुलिस वाले ने घटना के बारे में बताया, ‘आईपीएस ऑफिसर की बेटी जब टॉयलेट गई तो उसने अपना पर्स सीट पर छोड़ दिया, ताकि पता चल सके कि सीट पर कोई बैठा है. तभी एक आदमी आया और उसकी सीट पर बैठ गया. जब भाई ने उससे कहा कि इस सीट पर उसकी बहन बैठी है तो वह आदमी नहीं माना और दोनों के बीच बहस शुरू हो गई. टॉयलेट गई बहन जब वापस आई तो वो भी अपने भाई का साथ देने लड़ाई में कूद पड़ी. जबकि जिस शख्स पर सीट कब्जाने का आरोप लगा है, उसका साथ देने के लिए बीवी, इनकम टैक्स अधिकारी और उसका बेटा भी खड़ा हो गया।आईपीएस अधिकारी और उनकी पत्नी स्टेडियम की ओर भागे और अपने बच्चों के बारे में चिंतित होकर शहर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को हस्तक्षेप करने के लिए बुलाया. कोई मदद न मिलने पर आईपीएस अधिकारी की पत्नी ने अपने बच्चों को स्टेडियम से बाहर जाने के लिए कहा और कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने उस व्यक्ति पर अवांछित शारीरिक संपर्क बनाने और निजता में दखल देने का आरोप लगाया.

सीट को लेकर शुरू हुई मामूली बहस जल्द ही एक बड़े टकराव में तब्दील हो गई, जिससे VIP बॉक्स अपशब्द और गुस्से के युद्ध क्षेत्र में बदल गया. ये लड़ाई इतनी भयंकर थी कि वीआईपी बॉक्स के बाद स्टेडियम की पार्किंग और वहां से कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन तक पहुंच गई, जिससे क्रिकेट का बुखार एक आपराधिक मामले में बदल गया.IPS अधिकारी के परिवार ने इनकम टैक्स कमिश्नर के परिवार पर धमकाने, यौन उत्पीड़न जैसे संगीन आरोप लगाए. पुलिसकर्मी की माने तो ये सारा विवाद जिस वीआईपी बॉक्स में हुआ, वहां कई सीनियर सरकारी अधिकारी भी बैठकर मैच का लुत्फ उठा रहे थे, लेकिन किसी ने भी मामले को शांत करने की कोशिश नहीं की.

दोनों पक्षों ने पूरी लड़ाई का वीडियो अपने फोन से रिकॉर्ड भी किया है. घटना के दौरान डायमंड बॉक्स में कोई पुलिसकर्मी ड्यूटी पर नहीं था. मामला रात 9.40 से 10.20 के बीच बताया जा रहा है. आईपीएस अधिकारी की बेटी की शिकायत पर पुलिस ने दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ बीएनएस धारा 351 (आपराधिक धमकी), 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान), 75 (यौन उत्पीड़न जिसमें अवांछित प्रस्ताव के साथ शारीरिक संपर्क शामिल है) और 79 (महिला की शील का अपमान) के तहत मामला दर्ज किया. दो घंटे बाद संबंधित व्यक्ति और उसकी पत्नी को पुलिस स्टेशन बुलाया गया और बाद में उन्हें जाने दिया गया.

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles