DOPT : सरकार में सेक्रेटरी, एडिशनल सेक्रेटरी और जॉइंट सेक्रेटरी स्तर के 40 अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल, MP कैडर की अधिकारी को महत्वपूर्ण प्रभार

नई दिल्ली. केंद्र सरकार में सेक्रेटरी, एडिशनल सेक्रेटरी और जॉइंट सेक्रेटरी स्तर के अधिकारियों के प्रभार में भारी फेरबदल हुआ है। MP कैडर में 1996 बैच की अधिकारी कैरोलिन खोंगवार देशमुख को सोशल जस्टिस और एंपावरमेंट मंत्रालय से बदल कर अब महिला और बाल विकास मंत्रालय में एडिशनल सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है।




