Rajasthan: 62 IAS अफसर के ट्रांसफर, कई जिलों के कलेक्टर भी बदले

जयपुर, राजस्थान की भजनलाल सरकार ने एक बार फिर से बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. रविवार को प्रदेश में कुल 62 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. कार्मिक विभाग की ओर से जारी की गई लिस्ट में कुल 62 अफसरों को तबादला हुआ है और 21 आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. इस लिस्ट के आने के साथ ही कई जिलों में कलेक्टर भी बदल गए हैं, जैसे 2014 बैच के आईएएस अफसर कमर उल जमान चौधरी को भरतपुर का कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी दी गई है.

सुबोध अग्रवाल को नई जिम्मेदारी
रविवार को कार्मिक विभाग की ओर जारी किए ट्रांसफर लिस्ट में आईएएस सुबोध अग्रवाल को राजस्थान वित्त निगम जयपुर के अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा IAS अखिल अरोड़ा को जयपुर में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी का ACS बनाया गया है. इसके पहले वे वित्त विभाग में कार्यरत थे.

कुलदीप रांका को उच्च शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी
वहीं, IAS अपर्णा अरोड़ा को सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की कमान सौंपी गई है. इस फेरबदल में डॉ. संदीप वर्मा को कौशल एवं उद्यमिता विभाग का ACS बनाया गया है. कुलदीप रांका को उच्च शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.आनंद कुमार अब वन और पर्यावरण विभाग देखेंगे. भास्कर सावंत को गृह विभाग की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि कुंजीलाल मीणा अब जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग संभालेंगे.

मीणा होंगे संभागीय आयुक्त
वहीं बीकानेर के संभागीय आयुक्त डॉ. रविकुमार सुरपुर का स्थानांतरण राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल अध्यक्ष के पद पर किया गया है। बीकानेर के नए संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा होंगे। मीणा अभी संस्कृत शिक्षा विभाग जयपुर में शासन सचिव है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी का तबादला सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के पदेन संयुक्त शासन सचिव के पद पर किया गया है। रिक्त हुए माध्यमिक शिक्षा निदेशक के पद का कार्यभार प्रारिम्भक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट को सौंपा गया है।

राठौड़ संभागीय आयुक्त, राम प्रकाश सीईओ
इसी प्रकार शक्ति सिंह राठौड़ को अजमेर में संभागीय आयुक्त लगाया गया है। राठौड़ के पास माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के प्रशासक का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा। इसी प्रकार जिला परिषद के सीईओ अभिषेक खन्ना को नगर निगम उदयपुर में आयुक्त लगाया है। खन्ना के स्थान पर उदयपुर से अजमेर जिला परिषद सीईओ राम प्रकाश को लगाया गया है। शरद मेहरा को महानिरीक्षक (पंजीयन व मुद्रांक विभाग) लगाया गया है।

इन जिलों में नए कलेक्टर
काना राम- सवाई माधोपुर, जिला कलेक्टर और मजिस्ट्रेटकल्पना अग्रवाल- टोंक जिला कलेक्टर और मजिस्ट्रेटकमर उल जमान चौधरी- भरतपुर जिला कलेक्टर और मजिस्ट्रेटपीयूष समरिया- कोटा कलेक्टर और मजिस्ट्रेटप्रियंका गोस्वामी- कोटपूतली बहरोड़ कलेक्टर और मजिस्ट्रेटअरुण कुमार हसीजा- राजसमंद कलेक्टर और मजिस्ट्रेटकमल राम मीणा- ब्यावर जिला कलेक्टर और मजिस्ट्रेटश्वेता चौहान- फलौदी जिला कलेक्टर और मजिस्ट्रेटमहेंद्र खड़गावत- डीडवाना कुचामन जिला कलेक्टर और मजिस्ट्रेट

screenshot 20250623 1008184480117860265915101
screenshot 20250623 1008216322865412288158121
screenshot 20250623 1008321775906069575511731
screenshot 20250623 1008444808849897188328414
screenshot 20250623 1008498271408814179369996
screenshot 20250623 1009081749011631645620849

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles