ADGP वाई पूरण की पत्नी से मिलेंगे राहुल गांधी, चिराग पासवान भी आएंगे, पीएम का दौरा रद्द, रैली स्थगित

नई दिल्ली। हरियाणा के दिवंगत आईपीएस वाई पूरण कुमार की आत्महत्या मामले को लेकर सियासत गरमा गई है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी मंगलवार को चंडीगढ़ आ रहे हैं। राहुल गांधी एडीजीपी वाई पूरण कुमार की आईएएस पत्नी अमनीत पी कुमार से मुलाकात करेंगे। राहुल गांधी मंगलवार शाम को चंडीगढ़ पहुंचेंगे। कांग्रेस ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है। वहीं केद्रीय मंत्री चिराग पासवान भी आईएएस अमनीत कौर से मिलने के लिए कल चंडीगढ़ आ रहे हैं।

इस जानकारी के बाद हरियाणा सरकार में खलबली मच गई है। सूत्रों के मुताबिक 17 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हरियाणा दौरा भी रद्द कर दिया गया है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि पीएम का दौरा भी रद्द कर दिया गया है और सोनीपत में होने वाली भाजपा की रैली को भी स्थगित कर दिया गया है। वहीं आईपीएस वाई पूरण कुमार आत्महत्या मामले को लेकर मंगलवार को कुरुक्षेत्र, अंबाला और पानीपत में राजस्व अधिकारी एक दिन के सामूहिक अवकाश पर रहेंगे।

इससे पहले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी अपना दिल्ली दौरा रद्द कर दिया है। सोमवार शाम को सीएम सैनी दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। उन्होंने सोनीपत में पीएम मोदी के रैली स्थल का जायजा लिया और वहां से वापस चंडीगढ़ लौट आए हैं। कांग्रेस की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी मंगलवार 5.15 बजे चंडीगढ़ के सेक्टर-24 स्थित आईएएस अमनीत पी कुमार के सरकारी आवास पर उनसे मुलाकात करेंगे और एडीजीपी वाई पूरण कुमार को श्रद्धांजलि देंगे।

मान-मन्नौवल जारी, अब मंत्री नहीं सरकार के नुमाइंदे पहुंच रहे
दिवंगत आईपीएस वाई पूरण कुमार आत्महत्या मामले में लगातार सातवें दिन भी आईएएस पत्नी अमनीत पी कुमार के मान-मन्नौवल की कोशिश हरियाणा सरकार की ओर से जारी रही। अब मंत्रियों की जगह मनोहर लाल के मीडिया सचिव सुदेश कटारिया, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के राजनीतिक सचिव तरुण भंडारी, मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, चंडीगढ़ की एसएसपी कंवरजीत कौर बारी-बारी से अमनीत पी कुमार से मिलकर बातचीत कर रहे थे। लेकिन, पूरे दिन चलने वाली मनाने की कोशिश का कोई परिणाम नहीं निकला। इस बीच दोपहर में मुख्यमंत्री ने हरियाणा के राज्यपाल प्रोफेसर असीम घोष के पास जाकर मुलाकात की। पीजीआई की मोर्चरी में रखा आईपीएस पूरण कुमार के शव को पोस्टमार्टम नहीं हो सका। सूत्रों की माने तो सरकार के नुमाइंदों की ओर से अमनीत पी कुमार को शव का पोस्टमार्टम कराने और डीजीपी शत्रुजीत के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया जा रहा है।

‘किसी मंत्री से नहीं मिलेंगे, जो करना है कर ले सरकार’, गुस्से में दिखीं वाई पूरण कुमार की पत्नी

screenshot 20251013 2242198337210705590289074

हरियाणा के दिवंगत आईपीएस वाई पूरण कुमार की आत्महत्या का मामला और पेचीदा हो गया है। उनकी पत्नी व वरिष्ठ आईएएस अमनीत पी कुमार का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने परिजनों के साथ बैठी हैं। वह कह रही हैं कि उन्हें सरकार के किसी मंत्री से बात नहीं करनी। हमें हमारे हाल पर छोड़ दो। सरकार को वाई पूरण के साथ जो करना है, कर ले। इसमें अमनीत कुमार के साथ उनके भाई भी बैठे दिख रहे हैं। वे कह रहे हैं कि तुम्हें किसी तरह की चिंता की जरूरत नहीं है। पूरा परिवार और समाज आपके साथ है। परिवार का एक बोर्ड बनाओ, वही सारे फैसले लेगा।

गुस्से में अमनीत ने कहा कि ‘वह किसी मंत्री से बात नहीं करेंगी।’ अमनीत के साथ में एक व्यक्ति और बैठा है, जो कह रहा है कि हमारा बंदा चला गया, अब सरकार क्या करेगी। यह वीडियो वायरल होने के बाद अमनीत कुमार के घर न तो रविवार को कोई मंत्री पहुंचा और न ही सोमवार को। इससे पहले हरियाणा सरकार के वरिष्ठ मंत्री कृष्ण लाल पंवार व कृष्ण बेदी अमनीत पी कुमार को मनाने कई बार उनके घर पहुंचे थे। सोमवार व रविवार को हरियाणा सरकार के सिर्फ राजनीतिक लोग पहुंचे हुए थे।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles