Rahul Gandhi : इंदौर में लोग पानी पीकर मर रहे, ये अर्बन मॉडल: राहुल गांधी, इंदौर में दूषित पानी पीड़ितों से मिले लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष, प्रभावित परिवारों को डेढ़-डेढ़ लाख के चेक दिए

इंदौर। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इंदौर दौरे पर हैं। सबसे पहले वह बॉम्बे हॉस्पिटल पहुंचे। यहां वे दूषित जल से पीड़ित मरीजों से मिले। इसके बाद दूषित जल से प्रभावित भागीरथपुरा इलाके में पहुंचे हैं। यहां वे पैदल ही गए। गीता बाई के परिवार से मिलकर वे जीवनलाल के घर पहुंचे।
जानकारी के मुताबिक इस दौरान उन्होंने पीडि़त परिवारों को एक लाख रुपए का चेक देंगे। राहुल के साथ प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, दिग्विजय सिंह, अजय सिंह और उमंग सिंघारइंदौर भी हैं।
राहुल गांधी सुबह 11 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंच गए। उनका स्वागत करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के साथ में बड़ी संख्या में मध्य प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता मौजूद रहे। यहां से वे सीधे बॉम्बे हॉस्पिटल के लिए रवाना हो गए हैं। यहां 8 मरीज अभी आईसीयू में हैं। इनमें से 3 की हालत अभी गंभीर बताई जा रही है।
भागीरथपुरा में मृतकों के परिजन से मिलने के बाद राहुल ने कहा- इनके परिवार में लोगों की डेथ हुई है। लोग बीमार हुए हैं। ये कहा जाता था कि देश के स्मार्ट सिटी दी जाएंगी। ये नए मॉडल की स्मार्ट सिटी है। पीने का पानी नहीं है। लोगों को डराया जा रहा है। सारे के सारे परिवार पानी पीने के बाद बीमार हुए। यानी इंदौर में साफ पानी नहीं मिल सकता है। पानी पीकर लोग मरते हैं। ये है अर्बन मॉडल।
सरकार को जिम्मेदारी लेनी चाहिए
राहुल ने कहा- ये सिर्फ इंदौर में नहीं है। अलग-अलग शहरों में यही हो रहा है। सरकार अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रही है। सरकार में कोई तो जिम्मेदार होगा, जिसने यहां ये काम करवाया है। कोई तो जिम्मेदारी सरकार को लेनी चाहिए। लोगों ने जो इलाज कराया है, मौतें हुई हैं उसके लिए सरकार को मुआवजा तो देना चाहिए।
रहवासियों ने बताया- साफ पानी नहीं मिल रहा
राहुल बोले कि उनको रहवासियों ने बताया कि ये जो टंकी है ये सिंबल है। आज भी साफ पानी नहीं मिल रहा है। बैन लगा दिया है, लेकिन कुछ दिन में हटा दिया जाएगा और फिर वही पानी दिया जाएगा। लोग कह रहे हैं जो सरकार की जिम्मेदारी है उसे पूरा करे।
राजनीति के सवाल पर बोले-मदद करने आया
आप यहां राजनीति करने आए हैं? इस सवाल के जवाब में राहुल ने कहा– मैं उनको सपोर्ट करने यहां आया हूं। मैं विपक्ष का नेता हूं। यहां उनका मुद्दा उठाने उनकी मदद करने आया हूं। इसमें कोई गलत काम नहीं है। मेरी जिम्मेदारी बनती है कि हमारी देश में लोगों को साफ पानी नहीं मिल रहा है तो मदद करूं। मैं इनके साथ खड़ा हूं। आप इनको साफ पानी दिलवाइए।
जीवनलाल के परिवार से मिले, चेक दिया
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सबसे पहले गीता बाई के परिवार से मुलाकात की। इसके बाद वे पैदल ही जीवनलाल के घर पहुंचे। राहुल गांधी जीवनलाल के परिवार से मिले। उन्हें भी 1 लाख का चेक दिया। उन्होंने परिवार से पूरा घटनाक्रम जाना और हर संभव मदद की बात कही। जीवन लाल के नाती से बात की और पूछा कि क्या बनना चाहते हो। उसने कहा मैं कमांडो बनना चाहता हूं।
वहां से वे सभी पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए संस्कार उद्यान में पहुंचे। रहवासियों ने राहुल गांधी को बताया कि अभी भी क्षेत्र में कई जगहों पर गंदा पानी आ रहा है। वे गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। जगह-जगह लोग राहुल गांधी को आवाज लगाकर उन्हें क्षेत्र की परेशानियां बताने की कोशिश करते रहे थे।
लंबे समय से आ रहा था गंदा पानी
संस्कार उद्यान में पीडि़त परिवारों ने बताया कि यहां पर लंबे समय से पीने का गंदा पानी आ रहा था। वे कई बार शिकायतें कर चुके थे लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई। लोगों ने यह भी बताया कि अभी भी लगातार डायरिया के केस आ रहे हैं। एक दिन पहले ही साफ पानी घरों में आया है लेकिन अधिकारियों ने कहा है कि अभी भी उन्हें पानी उबालकर ही पीना पड़ेगा। परिजन ने बताया कि इस मामले के असली दोषियों को बचाया जा रहा है। जो देह त्याग गए, उन्हें तभी शांति मिलेगी, जब मामले में दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी।





