नई दिल्ली। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने इंडियन इन्फॉर्मेशन सर्विस (IIS) अधिकारियों के बड़े पैमाने पर ट्रांसफर–पोस्टिंग ऑर्डर जारी किए हैं। जारी आदेश इस बात का संकेत दे रहे हैं कि PIB (Press Information Bureau) और CBC (Central Bureau of Communication) के देशभर में फैले अधिकांश क्षेत्रीय कार्यालयों को धीर–धीरे बंद या समेटा जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार, सरकार अब प्रत्येक राज्य में सिर्फ राज्य की राजधानी में ही एक केंद्रीय मीडिया यूनिट चलाने के मॉडल पर जा रही है।
छोटे शहरों के CBC–PIB ऑफिस होंगे समाप्त
जारी आदेशों में साफ दिख रहा है कि CBC के कई रीजनल ऑफिसों से अधिकारियों को एकमुश्त वापस दिल्ली बुलाया जा रहा है। कई अधिकारियों को “on JTS/STC strength” के आधार पर दिल्ली पोस्ट किया गया है, जो यह दर्शाता है कि उनके पद राज्य/क्षेत्रीय कार्यालयों में आगे आवश्यक नहीं रहेंगे। CBC के FO (Field Offices) जैसे दुमका, रांची, भोपाल, जयपुर, चिंदवाड़ा आदि से अफसरों का दिल्ली स्थानांतरण इसी पुनर्गठन का हिस्सा है।
अब राज्य की राजधानी में ही होगा एकीकृत सूचना केंद्र
सूत्रों के मुताबिक सरकार का उद्देश्य है-अनावश्यक छोटे CBC/PIB फील्ड यूनिट्स को बंद करना, स्टाफ को केंद्र या राज्य की राजधानी में केंद्रित करना, सभी सरकारी कम्युनिकेशन को डिजिटल, केंद्रीकृत और मॉडर्न बनाना, बजट और मानव संसाधन की बचत। इस नई नीति के तहत केवल राज्य मुख्यालयों में ही पब्लिक कम्युनिकेशन के ऑफिस बचेंगे।
3 नवंबर 2025 को जारी आदेश नंबर 98/2025-IIS और उससे जुड़े पेजों में कई अहम अधिकारी ADG Director, Deputy Director, Assistant Director को CBC और PIB के फील्ड ऑफिसों से हटाकर सीधे नई दिल्ली में तैनात किया गया है।
दूसरे आदेश में भी दुमका, रांची, भोपाल जैसे शहरों से Asst. Director स्तर के अधिकारियों को दिल्ली वापस बुलाया गया है और साथ ही उल्लेख है कि वे “stand relieved” माने जाएंगे — यानी उनके पूर्व पद समाप्त या अप्रासंगिक हो चुके हैं।
सूत्रों और दस्तावेज़ों के अध्ययन से स्पष्ट है कि सरकार एक सेंट्रलाइज्ड पब्लिक कम्युनिकेशन स्ट्रक्चर की ओर बढ़ रही है, जिसमें दिल्ली मुख्य हब होगा। राज्य राजधानी सेकेंडरी हब। बाकी सभी छोटे–मोटे फील्ड ऑफिस बंद होंगे या CBC/PIB की डिजिटल यूनिट में मर्ज।
उम्मीद है कि आने वाले महीनों में मंत्रालय इस पुनर्गठन की औपचारिक घोषणा कर सकता है। फिलहाल ट्रांसफर आदेशों से साफ हो रहा है कि CBC–PIB का पूरा ढांचा बदला जा रहा है और फील्ड ऑफिसों का नेटवर्क अब पहले जैसा नहीं रहेगा।
