बीएसएफ महानिदेशक बने प्रवीण कुमार, आईटीबीपी और एनआईए को नए प्रमुख मिले

नई दिल्ली। एसीसी ने पश्चिम बंगाल कैडर के 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी प्रवीण कुमार की नियुक्ति को भी मंजूरी दे दी है, जो वर्तमान में आईटीबीपी के महानिदेशक के पद पर कार्यरत हैं। उनकी नियुक्ति पदभार ग्रहण करने की तिथि से लेकर 30 सितंबर, 2030 तक, यानी उनकी सेवानिवृत्ति की तिथि तक या अगले आदेश तक सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक के पद पर लागू होगी। श्री कुमार वर्तमान में बीएसएफ और आईटीबीपी दोनों का दोहरा प्रभार संभाल रहे हैं
मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने बुधवार (14 जनवरी, 2026) को गृह मंत्रालय (एमएचए) के उस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी, जिसमें हरियाणा के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) शत्रुजीत सिंह कपूर को भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) का प्रमुख नियुक्त करने की बात कही गई थी।भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी वाईएस पुरम कुमार की आत्महत्या से जुड़े विवाद के बीच श्री कपूर को पिछले साल छुट्टी पर भेज दिया गया था और फिर उन्हें राज्य के डीजीपी के पद से मुक्त कर दिया गया था।
श्री कपूर, जो हरियाणा कैडर के 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं, 31 अक्टूबर तक, यानी उनकी सेवानिवृत्ति की तिथि तक या अगले आदेश तक अपने पद पर बने रहेंगे।
एक अन्य आदेश में, एसीसी ने 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी राकेश अग्रवाल को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) का महानिदेशक नियुक्त करने को मंजूरी दी। श्री अग्रवाल, जो वर्तमान में एनआईए के विशेष महानिदेशक के पद पर तैनात हैं, 31 जुलाई, 2028 तक या अगले आदेश तक अपने पद पर बने रहेंगे।





