Sansad : SIR को लेकर लोकसभा में विपक्ष का हंगामा, गर्भगृह में पहुंचे सदस्य, स्थगित हुई सदन की कार्यवाही

नई दिल्ली। एसआईआर के खिलाफ विपक्ष का लगातार दूसरे दिन संसद में प्रदर्शन जारी है। लोकसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होते ही सभी विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी शुरू कर दी। कुछ सांसद गर्भगृह में पहुंच गए। स्पीकर ने इस दौरान प्रश्नकाल को जारी रखा, लेकिन विपक्ष लगातार 20 मिनट तक ‘वोट चोर- गद्दी छोड़’ के नारे लगाता रहा।
इसके बाद कार्यवाही पहले 12 बजे फिर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई। उधर, राज्यसभा में भी विपक्ष का प्रदर्शन और नारेबाजी जारी है। इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने कहा, ‘लोकतंत्र की रक्षा के लिए विरोध-प्रदर्शन जरूरी है।’ इससे पहले विपक्ष ने सुबह 10: 30 बजे संसद परिसर में मकर द्वार के सामने लगातार दूसरे दिन प्रदर्शन किया। इनकी मांग है कि सरकार स्ढ्ढक्र इस पर फौरन चर्चा करे। सत्र के पहले दिन (1 दिसंबर) दोनों सदनों में स्ढ्ढक्र और वोट चोरी के आरोप के मुद्दे पर विपक्ष ने हंगामा किया था। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने राज्यसभा में बताया था कि सरकार स्ढ्ढक्र और चुनावी सुधारों पर चर्चा के लिए तैयार है। विपक्ष से अपील कि वह इस पर कोई समय सीमा न थोपें।
सूत्रों के मुताबिक विपक्ष ने तर्क रखा है कि चर्चा में एसआईआर शब्द की जगह सरकार चाहे तो इलेक्टोरल रिफॉर्म या किसी अन्य नाम का उपयोग करते हुए विषय को कार्यवाही में सूचीबद्ध कर ले। सरकार इस तर्क पर राजी हो सकती है। वह इस पर अपना रुख बिजनेस एडवाइजरी कमेटी में रखेगी.
पहले तीन घंटे बर्बाद होने के बाद दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू, स्पीकर ने बुलाई बैठक
सुबह 11 बजे शुरू हुई कार्यवाही के बाद पहले तीन घंटे लगभग हंगामे की भेंट चढ़ गए। लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई, लेकिन विपक्षी खेमे की तरफ से हंगामा जारी रहा। शोरगुल न थमता देख लोकसभा के पीठासीन सभापति ने कार्यवाही तीन दिसंबर, पूर्वाह्न 11 बजे तक स्थगित कर दी। हंगामे और लगातार हो रहे व्यवधान से बिफरे स्पीकर ओम बिरला ने गतिरोध दूर करने के लिए आज तीन बजे सांसदों की सर्वदलीय बैठक बुलाई है।
लोकसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित
एसआईआर पर गतिरोध बना हुआ है। विपक्ष के हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही बुधवार सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी गई है।





