DOPT : केंद्रीय गृह सचिव गोविन्द मोहन को एक साल का एक्सटेंशन

नई दिल्ली। केंद्र ने शुक्रवार को गृह सचिव गोविंद मोहन का कार्यकाल अगले साल 22 अगस्त तक बढ़ा दिया है। सिक्किम कैडर के 1989 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी मोहन को अगस्त 2024 में गृह सचिव नियुक्त किया गया था। उन्होंने पिछले साल 22 अगस्त को अजय कुमार भल्ला का कार्यकाल पूरा होने पर उनसे कार्यभार संभाला था। कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने 30 सितंबर को उनकी सेवानिवृत्ति की तिथि से 22 अगस्त 2026 तक या अगले आदेश तक गृह सचिव के रूप में मोहन के सेवा विस्तार को मंजूरी दे दी है।

Exit mobile version