Vice President: धनखड़ के इस्तीफे के बाद उपराष्ट्रपति पद की दौड़ में नीतीश का भी नाम..?

पटना। देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के साथ ही नए उपराष्ट्रपति के नाम को लेकर अटकलें शुरू हो गई हैं, वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम की मांग उठने लगी है। अहम बात यह है कि यह मांग जदयू ने नहीं बल्कि जदयू की सहयोगी भारतीय जनता पार्टी ने उठाई है।

आरजेडी विधायक मुकेश रोशन ने दावा किया कि नीतीश कुमार को उपराष्ट्रपति बनाने के लिए धनखड़ का इस्तीफा लिया गया है। वहीं, जेडीयू नेता मदन सहनी ने इस दावे को गलत बताया है। उनका कहना है कि नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री बने रहेंगे। दूसरी ओर बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि अगर नीतीश कुमार उपराष्ट्रपति बनते हैं, तो यह बिहार के लिए अच्छी बात होगी।

आरजेडी के दावे को JDU ने बताया झूठा
आरजेडी विधायक के दावों के बाद बिहार की राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई। कयास लगाए जाने लगे कि सच में नीतीश कुमार इस्तीफा देने जा रहे हैं। चर्चाओं के बीच जेडीयू नेता मदन सहनी सामने आए और आरजेडी के दावे को झूठा बताया है। उन्होंने कहा कि एनडीए में किसी के साथ जबरदस्ती नहीं की जाती। मदन सहनी ने यह भी कहा कि धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दिया है, और इसे नीतीश कुमार से जोड़ना गलत है।

बिहार में चर्चाओं का बाजार गर्म
बता दें कि जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों से राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा भेजा था। उनका कार्यकाल 2027 तक था। उनके इस्तीफे के बाद राजनीति शुरू हो गई है। पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने इसे खेल बताया है। आरजेडी का कहना है कि नीतीश कुमार को उपराष्ट्रपति बनाया जाएगा। अन्य दलों की ओर से भी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। ऐसे में चर्चाओं का बाजार गर्म है।

पीएम ने लिखी पोस्ट
प्रधानमंत्री ने अपनी पोस्ट में कहा कि जगदीप धनखड़ जी को भारत के उपराष्ट्रपति सहित कई भूमिकाओं में देश की सेवा करने का अवसर मिला है। मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं। उल्लेखनीय है कि धनखड़ ने सोमवार देर शाम अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को लिखे त्यागपत्र में उन्होंने कहा कि वह स्वास्थ्य कारणों से उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे रहे हैं।

Exit mobile version