NHPC: भूपेन्द्र गुप्ता एनएचपीसी के नये अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक

नई दिल्ली। सरकार की मंज़ूरी के बाद, श्री भूपेंद्र गुप्ता को एनएचपीसी लिमिटेड का नया अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति राज कुमार चौधरी की सेवानिवृत्ति के बाद हुई है, जो 30 जून, 2025 को सेवानिवृत्त होने वाले थे। गुप्ता, जो वर्तमान में टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड में निदेशक (तकनीकी) के पद पर कार्यरत हैं और मई से एसजेवीएन में सीएमडी का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं, अपनी नई भूमिका में अपार अनुभव लेकर आए हैं।
यह नियुक्ति एनएचपीसी लिमिटेड के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ पर की गई है, क्योंकि कंपनी समृद्ध जल विद्युत परियोजनाओं के अनुरूप नवीकरणीय ऊर्जा पोर्टफोलियो की ओर अपना ध्यान केंद्रित कर रही है।

Exit mobile version