National: दिल्ली-एनसीआर के 100 स्कूलों में बम होने की धमकी
बम स्क्वॉड-पुलिस टीमें पहुंचीं, स्कूलों को खाली कराया


नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर के करीब 100 स्कूलों में बम रखा होने की धमकी भेजी गई है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, ये धमकी एक ही ई-मेल से भेजी गई है। यह ई-मेल रूसी सर्वर से सुबह 5.36 बजे भेजा गया है।
सभी स्कूलों में दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता और दमकल की गाडिय़ां और एम्बुलेंस पहुंच गई हैं। बम की तलाशी की जा रही है। साथ ही ईमेल भेजने वाले का भी पता लगाया जा रहा है।
100 स्कूलों को भेजा मेल- डीपीएस द्वारका, वसंत कुंज, नोएडा, रोहिणी, ग्रीन वैली नजफगढ़, डीएवी पीतमपुरा, मदर मैरी स्कूल मयूर विहार, संस्कृति स्कूल,  साउथ वेस्ट और एमिटी साकेत के नाम सामने आए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, 100 स्कूलों को धमकी भरा मेल भेजा गया है।
गृह मंत्रालय- घबराने की जरूरत नहीं है। सुरक्षा एजेंसियां कार्रवाई कर रही हैं। प्रोटोकॉल के तहत एक्शन लिया जा रहा है। यह झूठी धमकी हो सकती है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक पुलिस को शक है कि आईपी एड्रेस एक है। एक ही पैटर्न का मेल सभी स्कूलों को भेजा गया है। साइबर सेल के मुताबिक, सर्वर रूसी था।
स्कूल बोले- हम रिस्क नहीं ले सकते थे, बच्चों को वापस भेजा
एक स्कूल की प्रिंसिपल कामिनी ने बताया- हमें मेल मिला। हम जोखिम नहीं ले सकते थे। हमने पुलिस को सूचना दी। पेरेंट्स को भी जानकारी दी गई। जो स्टूडेंट्स स्कूल आए थे, उन्हें वापस भेज दिया गया। जो रास्ते में थे या नहीं आए, उन्हें में आने से मना कर दिया गया।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles