MP: 100 से ज्यादा किसानों को ट्रेन से उतारा, नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन पर हंगामा; घंटे भर से खड़ी है जीटी एक्सप्रेस

भोपाल। नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने दिल्ली जा रहे किसानों को ट्रेन से उतार दिया। सभी जीटी एक्सप्रेस से जा रहे थे। किसानों ने रोके जाने का विरोध किया। हंगामा भी किया। पुलिस ने किसानों को हिरासत में ले लिया है। अब तक तीन बसों से 65 किसानों को रेलवे स्टेशन से कहीं ले जाया गया है।

फिलहाल, जीटी एक्सप्रेस ट्रेन करीब घंटे भर से नर्मदापुरम स्टेशन पर ही खड़ी है।

नेशनल साउथ इंडियन रिवर इंटरलिंकिंग एसोसिएशन तमिलनाडु के अध्यक्ष अय्याकन्नू अपने 114 कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ दिल्ली जा रहे थे। दल में 15 महिलाएं भी हैं।
तमिलनाडु को कावेरी नदी का पानी दिए जाने की मांग को लेकर किसान नेता दिल्ली में आंदोलन कर सकते हैं, ऐसा इनपुट मिलने पर दिल्ली पुलिस चेन्नई से इनका पीछा कर रही थी। रविवार को नर्मदापुरम में दिल्ली से मिले इनपुट के आधार पर सभी को उतारा गया। किसान नेता और कार्यकर्ता 27 जुलाई को 12615 जीटी एक्सप्रेस से दिल्ली के लिए रवाना हुए। नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन पर 400 से ज्यादा पुलिसकर्मी, आरपीएफ, जीआरपी और आरपीएसएफ के जवान तैनात हैं।

img 20240728 1907228608741888629092307

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles