Maharashtra : इतनी डेरिंग है तुम में? लेडी IPS अफसर और महाराष्ट्र डिप्टी CM अजित पवार की फोन पर हुई बहस…

Ajit Pawar Viral Audio: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार और राज्य की एक लेडी IPS ऑफिसर के साथ फोन पर तीखी बहस हो गई. बहस के दौरान अजित पवार ने यहां तक कह दिया कि “मैं डिप्टी चीफ़ मिनिस्टर बोल रहा हूँ, एक्शन रोको, तुमपर एक्शन लूं क्या?, इतनी डेरिंग है तुम में?” महाराष्‍ट्र के सोलापुर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में उपमुख्यमंत्री अजित पवार और डीएसपी अंजलि कृष्णा के बीच बड़ी बहस होती दिख रही है.

करमाला की डीएसपी और डिप्टी सीएम के बीच कॉल पर बहस
दरअसल महाराष्ट्र के सोलापुर में करमाला की पुलिस उपाधीक्षक अंजलि कृष्णा और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बीच फोन और वीडियो कॉल पर बहस हो गई. आईपीएस अफ़सर अंजलि कृष्णा ने फ़ोन पर उपमुख्यमंत्री अजित पवार को नहीं पहचाना, इस दौरान गुस्साए अजित पवार ने अफ़सर को फटकार लगाई.

सोलपुर में उत्खनन की शिकायत पर कार्रवाई करने पहु्ंची थी डीएसपी
दरअसल, सोलापुर के कुर्डू गांव में सड़क निर्माण के लिए अवैध मुरुम (बजरी-रोड़ी) उत्खनन की शिकायत पर डीएसपी अंजली कृष्णा कार्रवाई करने पहुंची थीं. इसी दौरान स्थानीय लोगों और पुलिस के बीच बहस हो गई. तभी NCP के एक कार्यकर्ता बाबा जगताप ने सीधे उप मुख्यमंत्री अजित पवार को फोन लगाया और डीएसपी अंजलि कृष्णा को फोन थमा दिया.
अंजलि कृष्णा उस समय उपमुख्यमंत्री अजित पवार की आवाज़ नहीं पहचान पाईं. अजित पवार ने अपनी पहचान बताई और एक्शन रोकने को कहा ये कहते हुए कि मुंबई में मराठा आंदोलन चल रहा है, माहौल गहमागहमी का है, ये एक्शन अभी लेने की ज़रूरत नहीं.

तुम पर एक्शन लूं क्या, इतनी डेरिंग है तुम में…
अजित पवार की ना सुनते हुए आईपीएस अधिकारी ने कहा आप मेरे नंबर पर फ़ोन करिए! जिसपर अजित पवार भड़क गए, और गुस्से में कहा “काम रोको, तुम पर एक्शन लूँ क्या, इतनी डेरिंग है तुम में!, नम्बर दो, वीडियो कॉल कर रहा हूँ, वीडियो कॉल पर तो पहचानोगी ना ?”
इसके बाद अजित पवार ने अफ़सर का नम्बर लेकर सीधे उनसे उनके फ़ोन पर वीडियो कॉल के ज़रिए बात की. वीडियो कॉल के दौरान अजित पवार ने अधिकारी को कार्रवाई रोकने और तहसीलदार से बात करने का निर्देश दिया.

बातचीत का वीडियो अब हो रहा वायरल
ग्रामीणों का कहना था कि उत्खनन ग्राम पंचायत की अनुमति से हो रहा था, लेकिन कोई आधिकारिक दस्तावेज पेश नहीं किया जा सका. ऐसे में महिला आईपीएस अधिकारी ने कार्रवाई शुरू कर दी थी. इस बीच काफ़ी देर तक माहौल गर्म रहा जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

अजित पवार की पार्टी के प्रवक्ता ने दी सफाई
मामले में एनसीपी अजित पवार गुट के राष्ट्रीय प्रवक्ता आनंद परांजपे कि राज्य के उपमुख्यमंत्री, अजित पवार का एक वीडियो वायरल किया जा रहा है. और बहुत ही शरारतपूर्ण तरीके से उस वीडियो में यह गलत खबर चलाई जा रही है कि उन्होंने अधिकारी को डांटा.
वास्तविकता यह है कि सोलापुर जिले के माढा तालुका के कुरडू गांव में, वहां के सभी किसान तहसीलदार की कार्रवाई के खिलाफ इकट्ठा हुए थे. उस समय अधिकारी अंजलि प्रकाश वहां मौजूद थीं.

Exit mobile version