Loksabha elections: कन्नौज में पापा अखिलेश नहीं, बेटी अदिति की चर्चा ज्यादा…!

लखनऊ। लोकसभा चुनाव के लिए पहले, दूसरे और तीसरे फेज की वोटिंग हो चुकी है. सबसे ज्यादा 80 सीटों वाले उत्तर प्रदेश में सातों फेज में वोटिंग हो रही है. यूपी की सियासत में खास दखल रखने वाले समाजवादी पार्टी और दिवंगत मुलायम सिंह यादव कुनबे के 5 सदस्य इस बार चुनावी मैदान में हैं. मुलायम सिंह यादव के बेटे अखिलेश यादव कन्नौज से मैदान में हैं. उनकी पत्नी डिंपल यादव मैनपुरी से चुनाव लड़ रही हैं. इसके अलावा मुलायम सिंह यादव के दो भतीजे और अखिलेश के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव भी चुनावी रणभूमि में उतरे हैं. अखिलेश यादव और डिंपल यादव एक-दूसरे की सीट पर जमकर प्रचार कर रहे हैं. लेकिन इस बार यूपी में अखिलेश-डिंपल से भी ज्यादा चर्चा एक नए प्रचारक की हो रही है. इस सदस्य का नाम अदिति यादव है।

21 वर्षीय अदिति यादव दिवंगत सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के परिवार की तीसरी पीढ़ी हैं. अदिति यादव अखिलेश-डिंपल की बड़ी बेटी हैं. उनसे छोटे जुड़वा भाई-बहन हैं. उन्होंने लखनऊ के मशहूर ला मार्टिनियर कॉलेज से स्कूलिंग की. 2020 में अदिति ने 12वीं का एग्जाम दिया था. उनके 98% मार्क्स आए थे. मौजूदा समय में अदिति  यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (UCL) में पॉलिटिक्स और इंटरनेशनल रिलेशन की पढ़ाई कर रही हैं. जानकारी के मुताबिक, अदिति को बैडमिंटन और घुड़सवारी (हॉर्स राइडिंग) का शौक है।

पहले मां डिंपल के लिए किया चुनाव प्रचार
हाल ही में अदिति ने मैनपुरी में अपनी मां डिंपल यादव के लिए प्रचार किया. यहां 7 मई को तीसरे फेज में वोटिंग हो चुकी है. अदिति ने प्रचार के दौरान मैनपुरी लोकसभा सीट पर महिला वोटर्स को साधने की कोशिश की. उन्होंने महिलाओं के बीच जाकर पिछड़े, दलितों और अल्पसंख्यक समाज के लिए दादा मुलायम सिंह यादव और पिता अखिलेश यादव के सीएम रहते किए गए काम गिनाएं. साथ ही योगी आदित्यनाथ सरकार पर भी निशाना साधते हुए शिक्षा और रोजगार के मुद्दे को उठाया.
कन्नौज में पिता के लिए ऐसे मांगा वोट
बुधवार को कन्नौज लोकसभा सीट पर अखिलेश यादव की बेटी अदिति यादव चुनाव प्रचार के लिए पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने लोगों से पिता के लिए वोट करने की अपील की. अदिति ने कहा, “आपने यहां से नेताजी (मुलायम सिंह यादव) को सांसद चुना. मेरे पिता जी को सांसद चुना. मेरी मम्मी को सांसद चुना. मुझे उम्मीद है कि आप उन्हें आगे भी सांसद चुनते रहेंगे.”

अदिति आगे कहती हैं, “कन्नौज में मैं पहली बार 2014 में आई थी. अब 10 साल बाद वोट मांगने आई हूं. 2003 की सपा सरकार में मेडिकल कॉलेज स्थापित हुआ. 2012 में सपा सरकार में बहुत सारे विकास के काम हुए. इसी विकास को जारी रखने के लिए 13 तारीख (चौथे फेज की वोटिंग डेट) को समाजवादी पार्टी को वोट करिएगा.”
Analysis: BJP या कांग्रेस… मुसलमानों का सच्चा ‘हमदर्द’ कौन? क्या वाकई बदल रहा है मुस्लिम वोटिंग पैटर्न

राजनीति में अदिति के एक्टिव होने के क्या है मायने?
अदिति यादव के चुनाव प्रचार में उतरने को लेकर समाजवादी पार्टी के दिग्गज कई मायने निकाल रहे हैं. उन्हें अखिलेश यादव की उत्तराधिकारी और भविष्य में सपा से सीएम चेहरे के तौर पर भी प्रोजेक्ट किया जा रहा है. युवा होने के नाते अदिति युवाओं से जुड़े मुद्दों को अच्छे से समझती हैं और लोगों के बीच जाकर समझा भी रही हैं. ऐसे में सपा को आगे जाकर युवा वोटर्स से जुड़ने की उम्मीद है।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles