Loksabha Election: यूपी में गरजे राहुल गांधी..’पूरी जिंदगी जेल में रखो, अब मैं डरने वाला नहीं…

कन्नौज। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, ‘विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलेपमेंट अलायंस का उत्तर प्रदेश में तूफान आ रहा है. अब मोदी जी का मुंह खुल दया. यह लोग स्कूल, अस्पताल, बिजली और सड़क नहीं बना सकते हैं. मोदी जी कहते थे गांव में कब्रिस्तान है, शमशान भी होना चाहिए’।इसके अलावा उन्होंने कहा, ‘अरविंद केजरीवाल को जेल भेजा, सत्येंद्र जैन को जेल भेजा, मनीष सिसोदिया को जेल भेज दिया. मुझे भी 6 महीने जेल में रखा, अरे पूरी जिंदगी जेल में रखो, डरने वाला नहीं हूं।
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में शुक्रवार को राहुल गांधी, अखिलेश यादव और आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने एक जनसभा को संबोधित किया. कन्नौज लोकसभा सीट से अखिलेश यादव चुनाव लड़ रहे हैं. उन्हीं के समर्थन में इंडिया गठबंधन की संयुक्त जनसभा आयोजित की गई थी. इस दौरान तीनों नेताओं ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि मोदी फिर से प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे, उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन का तूफान आ रहा है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, ‘विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलेपमेंट अलायंस का उत्तर प्रदेश में तूफान आ रहा है. अब मोदी जी का मुंह खुल दया. यह लोग स्कूल, अस्पताल, बिजली और सड़क नहीं बना सकते हैं. मोदी जी कहते थे गांव में कब्रिस्तान है, शमशान भी होना चाहिए’. संजय सिंह ने कहा, ‘अखिलेश यादव की कन्नौज से बड़ी जीत होने जा रही है. ये लोकतंत्र का आखिरी चुनाव है, भाजपा जीतेगी तो संविधान खत्म हो जाएगा. अखिलेश यादव पांच साल सीएम रहे. ऐसे में भाजपा की नफरत देखिए, मुख्यमंत्री आवास को गंगाजल से धुलवाकर उनका अपमान किया गया है. वहीं अब कन्नौज में अखिलेश यादव मंदिर में गए तो वहां भी भाजपा वालों ने गंगाजल से धोकर अपमान किया.’