Loksabha election: भाजपा ने शिवसेना को धोखा दिया’, शिंदे गुट को लगा झटका, पूर्व मंत्री सुरेश नवले ने पार्टी को कहा अलविदा

संभाजीनगर। लोकसभा चुनाव के बीच शिवसेना (एकनाथ शिंदे) गुट को एक तगड़ा झटका लगा है। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री सुरेश नवले ने पार्ट से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने दावा किया की सीएम एकनाथ शिंदे ने बीजेपी के दबाव के आगे घुटने टेक दिए हैं।

हालांकि, उन्होंने कहा कि वो फिलहाल किसी पार्टी में शामिल नहीं होने वाले हैं । वहीं, उन्होंने राकांपा (सपा) की बीड लोकसभा सीट के उम्मीदवार बजरंग सोनावणे को अपना समर्थन देने की घोषणा की है। नवेलने ने 25 अप्रैल को शिवसेना से इस्तीफा दे दिया था।

पार्टी में नेताओं की स्थिति पर नवले ने जताई चिंता: सुरेश नवले
नवले ने कहा कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) इस बार राज्य में 21 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है और यहां (एकनाथ शिंदे की पार्टी में) मौजूदा सांसदों को टिकट नहीं दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा,”शिंदे से जुड़ने वाले लोगों का राजनीतिक करियर कम से कम आज के लिए लगभग खत्म हो गया है, मुझे कल के बारे में नहीं पता। लेकिन अगर लोकसभा चुनाव में यह स्थिति है, तो राज्य विधानसभा चुनावों में स्थिति और भी खराब होगी।” बता दें कि इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।”

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles