Loksabha election: भाजपा ने शिवसेना को धोखा दिया’, शिंदे गुट को लगा झटका, पूर्व मंत्री सुरेश नवले ने पार्टी को कहा अलविदा
संभाजीनगर। लोकसभा चुनाव के बीच शिवसेना (एकनाथ शिंदे) गुट को एक तगड़ा झटका लगा है। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री सुरेश नवले ने पार्ट से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने दावा किया की सीएम एकनाथ शिंदे ने बीजेपी के दबाव के आगे घुटने टेक दिए हैं।
हालांकि, उन्होंने कहा कि वो फिलहाल किसी पार्टी में शामिल नहीं होने वाले हैं । वहीं, उन्होंने राकांपा (सपा) की बीड लोकसभा सीट के उम्मीदवार बजरंग सोनावणे को अपना समर्थन देने की घोषणा की है। नवेलने ने 25 अप्रैल को शिवसेना से इस्तीफा दे दिया था।
पार्टी में नेताओं की स्थिति पर नवले ने जताई चिंता: सुरेश नवले
नवले ने कहा कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) इस बार राज्य में 21 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है और यहां (एकनाथ शिंदे की पार्टी में) मौजूदा सांसदों को टिकट नहीं दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा,”शिंदे से जुड़ने वाले लोगों का राजनीतिक करियर कम से कम आज के लिए लगभग खत्म हो गया है, मुझे कल के बारे में नहीं पता। लेकिन अगर लोकसभा चुनाव में यह स्थिति है, तो राज्य विधानसभा चुनावों में स्थिति और भी खराब होगी।” बता दें कि इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।”