Rajasthan में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 91 IPS, 12 IAS और 142 RAS अफसरों के तबादले

जयपुर। राजस्थान में शनिवार को राज्य सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए एक साथ कई अफसरों के तबादले कर दिए। कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, कुल 91 IPS, 12 IAS और 142 RAS अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है।

राज्य सरकार ने शनिवार देर रात प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 91 अफसरों का तबादला कर दिया। इसके साथ ही 10 IAS अधिकारियों को नई पोस्टिंग दी गई है, जबकि 2 अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के 142 अधिकारियों को भी बदला गया है।

पुलिस महकमे में बदलाव की सबसे बड़ी लहर देखी गई है, जिसमें कोटा, जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, अजमेर और भरतपुर रेंज के IG बदले गए हैं। इसके अलावा 30 जिलों के पुलिस अधीक्षक (SP) को भी बदला गया है।गौरव श्रीवास्तव, जो अब तक सीएम सिक्योरिटी के IG थे, उन्हें उदयपुर रेंज IG बनाया गया है। विकास कुमार, जो जोधपुर रेंज IG थे, अब ATS IG होंगे। उनकी जगह राजेश मीणा को उदयपुर से जोधपुर रेंज IG बनाकर भेजा गया है।
राजेंद्र सिंह, जो जोधपुर पुलिस कमिश्नर थे, को अजमेर रेंज IG बनाया गया है। ओमप्रकाश प्रथम, बीकानेर रेंज IG को जोधपुर पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है।
अजयपाल लांबा, जयपुर रेंज IG को SCRB IG बनाया गया है। राहुल प्रकाश, भरतपुर रेंज IG को जयपुर रेंज IG बनाया गया है।

रविदत्त गौड़, कोटा रेंज IG को पुलिस मुख्यालय में IG के पद पर स्थानांतरित किया गया है।शरत कविराज को IG, SOG के पद पर तैनात किया गया है।
कैलाश विश्नोई, जो अब तक जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) में IG थे, उन्हें भरतपुर रेंज IG की जिम्मेदारी दी गई है। यह नियुक्ति खास मानी जा रही है क्योंकि भरतपुर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म का गृह जिला है।
पुलिस विभाग में हुए फेरबदल के तहत झुंझुनूं को दो महीने बाद फुल टाइम एसपी मिल गया है। बृजेश ज्योति उपाध्याय को करौली से स्थानांतरित कर झुंझुनूं का नया एसपी नियुक्त किया गया है। इससे पहले 20 मई को लोकेश सोनवाल को झुंझुनूं एसपी बनाया गया था, लेकिन उन्होंने कार्यभार ग्रहण नहीं किया और एसओजी एसपी के पद पर ही बने रहे। अब सोनवाल को करौली एसपी की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि झुंझुनूं में बृजेश उपाध्याय की नियुक्ति से जिले में लंबे समय से खाली पड़े पद पर स्थायित्व आया है।

गंगानगर एसपी रहे आईपीएस गौरव यादव को मुख्यमंत्री सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया है। अब वे सीएम सिक्योरिटी सतर्कता डीआईजी के पद पर कार्यभार संभालेंगे। उन्होंने गौरव श्रीवास्तव की जगह ली है, जिन्हें इस पद से हटाया गया है।

34 जिलों के एसपी बदले

जयपुर ग्रामीण, कोटपूतली-बहरोड़,भरतपुर, जोधपुर ग्रामीण,श्रीगंगानगर,सीकर,सवाईमाधोपुर,राजसमंद,फलोदी, पाली, डीग, प्रतापगढ़, ब्यावर,अलवर, नागौर, कोटा शहर, कोटा ग्रामीण, चित्तौड़गढ़, सिरोही,डूंगरपुर, बांसवाड़ा,झालावाड़, डीडवाना कुचामन, जालोर, धौलपुर, झुंझुनूं , जैसलमेर, बारां एसपी बदले गए हैं।
राजस्थान सरकार ने 142 आरएएस अफसरों के तबादले किए हैं, जिनमें से अधिकांश को फील्ड पोस्टिंग दी गई है। इनमें से 74 अफसरों ने हाल ही में प्रशिक्षण पूरा किया है, जिन्हें सहायक कलेक्टर से पदोन्नत कर उपखंड अधिकारी (एसडीओ) के पद पर नियुक्त किया गया है।
एपीओ चल रहे तीन आईपीएस अधिकारियों को राज्य सरकार ने नई पोस्टिंग दी है। दीपक कुमार को आईजी गृह विभाग, शरद चौधरी को आईजी पुलिस प्रशिक्षण जयपुर और अरशद अली को डीआईजी कम्युनिटी पुलिसिंग जयपुर के पद पर नियुक्त किया गया है।

Exit mobile version