ITBP, CISF: कैबिनेट ने आईटीबीपी और सीआईएसएफ के नए महानिदेशकों की नियुक्ति को मंजूरी दी

नई दिल्ली। एजीएमयूटी कैडर के 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी प्रवीर रंजन को सीआईएसएफ का महानिदेशक नियुक्त किया गया। उनके बैच के पश्चिम बंगाल कैडर के प्रवीण कुमार को आईटीबीपी का महानिदेशक नियुक्त किया गया।

मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने शुक्रवार को भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के नए महानिदेशकों की नियुक्ति के लिए गृह मंत्रालय के दो प्रस्तावों को मंजूरी दे दी।

एजीएमयूटी कैडर के 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी प्रवीर रंजन को सीआईएसएफ का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। उनके बैच के ही पश्चिम बंगाल कैडर के प्रवीण कुमार को आईटीबीपी का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। दोनों वरिष्ठ अधिकारी 30 सितंबर को वर्तमान प्रमुखों की सेवानिवृत्ति के बाद कार्यभार संभालेंगे।

आदेश में कहा गया है, “मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने गृह मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है: श्री प्रवीण कुमार, आईपीएस (डब्ल्यूबी: 1993), जो वर्तमान में विशेष निदेशक, आईबी के रूप में कार्यरत हैं, को महानिदेशक, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के पद पर नियुक्त किया गया है… और श्री प्रवीर रंजन, आईपीएस (एजीएमयूटी: 1993), जो वर्तमान में विशेष महानिदेशक, सीआईएसएफ के रूप में कार्यरत हैं, को महानिदेशक, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के पद पर नियुक्त किया गया है।”

लगभग 1,03,622 कर्मियों वाली आईटीबीपी, 9,000 फीट से लेकर 18,700 फीट की ऊँचाई पर स्थित 157 से अधिक सीमा चौकियों के माध्यम से भारत-चीन सीमा की रक्षा करती है। यह बल आंतरिक सुरक्षा कर्तव्यों में भी शामिल है और अमरनाथ यात्रा सुरक्षा व्यवस्था के तहत पवित्र गुफा मंदिर की सुरक्षा का दायित्व भी इसे सौंपा गया है।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles