IPS : केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे छत्तीसगढ़ और झारखंड के 4 – 4 आईपीएस अफसर

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ कैडर के चार आईपीएस अफसर प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली जाएंगे। केंद्र सरकार ने इनकी प्रतिनियुक्ति को हरी झंडी दे दी है। इन अधिकारियों में रामगोपाल गर्ग, दीपक झा, जितेन्द्र सिंह मीणा एवं अभिषेक शाडिल्य शामिल है।

केंद्र सरकार ने देशभर के  65 अफसरों प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली बुलाया है। इनमें 2003 से 2006 बैच के 8 अफसर और 2007 बैच के 57 अफसर शामिल है। बता दें कि छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस अफसर रामगोपाल गर्ग दुर्ग में आईजी के पद पर तैनात है। वहीं दीपक झा सरगुजा के आईजी के पद अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

झारखंड कैडर के चार आईपीएस अधिकारी आईजी रैंक में केंद्र में इंपैनल हुए हैं. इसमे सबसे प्रमुख नाम 2004 बैच के आईपीएस अधिकारी अमोल वेणुकान्त होमकर का है. दूसरा नाम आईपीएस प्रभात कुमार का है, प्रभात कुमार 2005 बैच के आईपीएस हैं. तीसरा नाम कुलदीप द्विवेदी का है, द्विवेदी 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. वहीं चौथा नाम आईपीएस अनूप बिरथरे का है. अनूप बिरथरे भी 2007 बैच के आईपीएस हैं।

screenshot 20250512 1141184236897401053911099

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles