MP : पचमढ़ी में भाजपा सांसद-विधायकों को अमित शाह की नसीहत, एक बार गलती हो जाए तो दोबारा न हो, मंत्रियों को हिदायत विधायकों को महत्व दें..

पचमढ़ी. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को एमपी के सांसद-विधायकों को गलत बयानबाजी न करने की नसीहत दी। उन्होंने कहा- एक बार गलती हो जाती है, लेकिन दोबारा न हो। शाह ने ये बातें पचमढ़ी में आयोजित भाजपा सांसद-विधायकों के प्रशिक्षण वर्ग में कही। उन्होंने मंत्रियों को भी हिदायत दी कि विधायकों को महत्व दें।

तीन दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश सरकार के सभी मंत्री-विधायक, लोकसभा-राज्यसभा सांसद शामिल हो रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पूरे तीन दिन कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे। प्रशिक्षण वर्ग में संबोधन के बाद शाह भोपाल के लिए रवाना हो गए, जहाँ से वे दिल्ली चले गए।

सांसदों-विधायकों ने किया पौधरोपण
इससे पहले पचमढ़ी के कैंट क्षेत्र में कब्रिस्तान के बगल में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक एल मुरूगन, दुर्गादास उईके, सावित्री ठाकुर, मध्य प्रदेश सरकार के मंत्रियों ने भी विधायकों-सांसदों के साथ एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया। पार्क का नाम अटल वाटिका रखा गया है।

screenshot 20250614 2303463839065036366626350

विधायक प्रीतम लोधी ने एक बार फिर कमाल का कमेंट किया
बीजेपी विधायकों, सांसदों के इस प्रशिक्षण वर्ग के संबंध में विधायक प्रीतम लोधी ने एक बार फिर कमाल का कमेंट किया। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि जुबान पर लगाम देंगे तो पेट भी कम होगा। विधायक प्रीतम लोधी ने कहा कि विधायकों को खाने पर भी लगाम लगाना चाहिए…सभी के पेट बहुत बढ़ रहे हैं…जुबान पर लगाम देंगे तो पेट भी कम होगा…
जुबान पर लगाम देंगे तो पेट भी कम होगा
प्रशिक्षण वर्ग के संबंध में विधायक प्रीतम लोधी बोले- जुबान पर लगाम देना चाहिए, खाने के लिए भी लगाम देना चाहिए, कभी कभी ज्यादा खा लिया जाता है न… तो उसपर भी लगाम देना चाहिए नहीं तो पेट बढ़ जाएगा, मेरा भी तो बढ़ रहा है थोड़ा थोड़ा…अगर जुबान पर लगाम देंगे तो पेट भी कम होगा और बोलने की व्यवस्था भी कम होगी… दोनों चीज होगी…।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles