नई दिल्ली। भारतीय सूचना सेवा (आईआईएस) के एक दर्जन से अधिक ग्रुप ‘ए’ अधिकारियों का तबादला कर उन्हें नई तैनाती दी गई है। इन अधिकारियों के नाम और पदस्थापना इस प्रकार हैं:
अनुपमा भटनागर को पीआईबी, नई दिल्ली का महानिदेशक नियुक्त किया गया है।
प्रज्ञा पालीवाल गौड़ को नियमित वीसी, आईआईएमसी की नियुक्ति तक कुलपति (तत्कालीन डीजी), आईआईएमसी, नई दिल्ली के अतिरिक्त प्रभार के साथ डीजी (एम एंड सी), पीआईबी, गुवाहाटी नियुक्त किया गया है।
आर.के. जैन को एडीजी (समाचार), एनएसडी: एआईआर, नई दिल्ली के पद पर नियुक्त किया गया है, साथ ही उन्हें महानिदेशक (समाचार), एनएसडी: एआईआर, नई दिल्ली का कार्यभार भी सौंपा गया है।
अभिषेक दयाल को एडीजी (एम एंड सी), पीआईबी, नई दिल्ली नियुक्त किया गया है।
गौरव खरे को सीबीसी, नई दिल्ली का निदेशक नियुक्त किया गया है।
अमित कुमार को पीआईबी, नई दिल्ली में निदेशक (एम एंड सी) नियुक्त किया गया है।
सुरेश कुमार गेडेला को पीआईबी, विजयवाड़ा में निदेशक (एम एंड सी) नियुक्त किया गया है।
देशमुख निखिल शिवाजीराव को पीआईबी, नई दिल्ली में उप निदेशक (एम एंड सी) नियुक्त किया गया है।
गगनदीप कौर को डीडीके, जालंधर में उप निदेशक (समाचार) नियुक्त किया गया है, साथ ही डीपीआर (रक्षा), जालंधर और योजना, पंजाबी का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।
गोडबोले संगीता को आरएनयू:एआईआर, मुंबई में उप निदेशक (समाचार) नियुक्त किया गया है।
माधव भाऊराव जयभाये को आरएनयू: एआईआर, पुणे में सहायक निदेशक (समाचार) के पद पर नियुक्त किया गया है (डीपीडी, पुणे के जेटीएस पद के विरुद्ध) तथा सीबीसी, पुणे और पीआईबी, पुणे का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है ( आईआईएमसी, नई दिल्ली में हर्षल राजेंद्र अकुडे के प्रशिक्षण के समापन तक)।
निकिता जोशी को डीडीके, मुंबई में सहायक निदेशक (समाचार) नियुक्त किया गया है।
शैलेश फाये को सहायक निदेशक, डीपीआर (रक्षा), चंडीगढ़ (एसटीएस स्तर के पद पर) नियुक्त किया गया है।
