IIS अधिकारी पंकज पांडे को डीडी न्यूज के एडीजी का अतिरिक्त प्रभार

नई दिल्ली। भारतीय सूचना सेवा (आईआईएस) में 2002 बैच के वरिष्ठ अधिकारी पंकज पांडे को डीडी न्यूज, नई दिल्ली के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। साथ ही वे डीडी न्यूज के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) के रूप में अपनी मौजूदा भूमिका में भी बने रहेंगे ।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार, आईआईएस ग्रुप ‘ए’ के एसएजी अधिकारी पंकज पांडे अपने वर्तमान कार्यभार के अतिरिक्त डीडी न्यूज, नई दिल्ली के महानिदेशक का कार्यभार संभालेंगे। यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है और अगले आदेश तक प्रभावी रहेगी।

Exit mobile version