IAS टीना डाबी को भरी मीटिंग में सुननी पड़ी खरी-खोटी, कौन है वो ‘मुनीम’ जिसकी वजह से मामला बढ़ा

बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर की जिला कलेक्टर और आईएएस टीना डाबी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो जिला परिषद की बैठक का है। बैठक में सांसद उम्मेदाराम बेनवाल और शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी भी मौजूद हैं। वायरल वीडियो में सांसद और विधायक दोनों कलेक्टर टीना डाबी को किसी मसले पर खरी खोटी सुना रहे हैं। असल में इलाके एक एसडीएम को बड़ी कंपनियों का मुनिम बनकर काम करने का आरोप लगाया गया। इस आरोप के बाद कलेक्टर टीना डाबी असहज नजर आईं। हालांकि उन्होंने साफ कर दिया कि जांच की जा रही है। उधर, सीएम तक बात पहुंचते ही आरोपी एसडीएम को ससपेंड कर दिया गया।

राजस्थान के बाड़मेर जिले में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे प्रतिबंधित इलाके की जमीन को बेचने का मामला सामने आया है। रामसर के उपखंड अधिकारी (SDM) अनिल जैन पर आरोप है कि उन्होंने अपने परिजनों के नाम पर 2350.49 बीघा जमीन की रजिस्ट्री दो सोलर कंपनियों के नाम करवाई। यह जमीन बॉर्डर क्षेत्र में स्थित है, जहां किसी भी प्रकार की खरीद-फरोख्त प्रतिबंधित है।

सूत्रों के अनुसार, पिछले दस महीनों में हरसाणी उप पंजीयक क्षेत्र में कुल 5735.4 बीघा जमीन सात सोलर कंपनियों की ओर से खरीदी गई। इनमें से एक बड़ी हिस्सेदारी अनिल जैन और उनके परिजनों के नाम रही। आरोप यह भी है कि जैन ने अपने गृह क्षेत्र गडरा रोड के नजदीकी इलाकों में राजनीतिक प्रभाव का उपयोग करते हुए रामसर एसडीओ का अतिरिक्त प्रभार हासिल किया और इस दौरान बड़े स्तर पर जमीन के सौदे करवाए।

screenshot 20250520 1242072840698648139834364

SDM अनिल जैन APO, अन्य अधिकारी भी कार्रवाई की जद में, सीएम भजनलाल शर्मा की सख्ती

राज्य सरकार ने इस गंभीर प्रकरण पर सख्त कदम उठाया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार रात विभागीय कार्यों की समीक्षा के दौरान कार्रवाई करते हुए रामसर SDM अनिल कुमार जैन को एपीओ (Awaiting Posting Order) कर दिया है। इसके साथ ही, ब्यावर जिले के रायपुर SDM गुलाब चंद वर्मा को लापरवाही के आरोप में निलंबित किया गया है। रायपुर तहसीलदार पुष्पेंद्र पांचाल और अशोक कुमार मेघवाल को भी एपीओ किया गया है।
अनिल जैन पर यह भी आरोप है कि उन्होंने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जमीन की खरीद-फरोख्त की, अपने परिजनों को पावर ऑफ अटॉर्नी देकर रजिस्ट्रियों में हेरफेर की।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles