IAS संदीप भागिया… जिनके खिलाफ महिला अफसरों ने सीधे पीएम मोदी और सीएम योगी को लिख दी चिठ्ठी

ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक आईएएस अधिकारी पर महिला अधिकारियों ने बेहद गंभीर आरोप लगाए है। यहां जीएसटी कार्यालय में अपर आयुक्त के पद पर तैनात आईएएस संदीप भागिया के खिलाफ विभाग की ही महिला अधिकारियों ने शोषण, उत्पीड़न और गलत व्यवहार करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला अधिकारियों ने सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ से इस मामले की शिकायत की है। इस शिकायत से जीएसटी विभाग में खलबली मच गई है। पीड़ित महिला अधिकारियों ने सीएम योगी से आरोपी आईएएस अधिकारी के खिलाफ जांच कराकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। आइये जानते हैं आईएएस अधिकारी संदीप भागिया कौन हैं?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईएएस संदीप भागिया मूल रूप से यूपी के लखनऊ के रहने वाले है। उनके पिता दर्शनलाल शिव शांति आश्रम में सेवादार हैं। संदीप ने आशियाना स्थित लखनऊ पब्लिक स्कूल से इंटरमीडिएट की पढ़ाई की। इसके बाद भागिया ने आगे आईआईटी दिल्ली से इंजीनियरिंग की अपनी पढ़ाई पूरी की। उन्होंने सिंधी साहित्य लेकर सिविल सर्विसेज की तैयारी की और सफलता हासिल किया।

वह वर्ष 2018 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। आईएएस संदीप भागिया को हाल ही में गौतमबुद्ध नगर के अपर आयुक्त राज्य कर अधिकारी बना कर भेजा गया है। इससे पहले संदीप भागिया यूपी के मुजफ्फरनगर के सीडीओ थे और उससे पहले वह मेरठ में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात थे।

पीड़ित महिलाओं की तरफ से प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ को लिखे गये पत्र में कहा गया है कि- “हम सभी महिला अधिकारी नोएडा जोन में सचल दल एवं सेक्टर में कार्यरत हैं। पिछले करीब 4 माह से जब से संदीप भागिया नोएडा जोन में अपर आयुक्त बने हैं इनके द्वारा शोषण एवं अमानवीय व्यवहार के साथ-साथ हमारे साथ गुलामों जैसा व्यवहार किया जा रहा है।”
योगी को लिखे गये पत्र में आगे कहा गया है कि- “संदीप भागिया महिला अधिकारियों के साथ गलत भाषा और अपशब्दों का प्रयोग करते हैं, ये महिला अधिकारियों को ‘पेल दूंगा’ ‘बर्बाद कर दूंगा’ जैसे शब्दों का प्रयोग करते हैं। ये कहते हैं कि यदि मेरी बात नहीं मानोगे तो तुम्हारी नौकरी खा जाऊंगा और तुम्हारे हाथ में कटौरा देकर नौकरी से निकलवा दूंगा।”

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles