IAS: साक्षी साहनी नई गमाडा प्रमुख नियुक्त

चंडीगढ़। अमृतसर की डीसी साक्षी साहनी गमाडा के मुख्य प्रशासक विशेष सारंगल की जगह लेंगी। 2013 बैच के पंजाब कैडर के आईएएस अधिकारी ने ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (गमाडा) में सात महीने से ज़्यादा समय तक काम किया था। उन्होंने 27 फरवरी को यहाँ कार्यभार संभाला था।
साहनी इससे पहले लगभग दो वर्षों तक पटियाला के उपायुक्त के रूप में कार्य कर चुके हैं।
पठानकोट, गुरदासपुर के डीसी और फतेहगढ़ साहिब के एडीसी का भी तबादला किया गया है। पंजाब में हुए ताजा प्रशासनिक फेरबदल में कुल 6 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है।
सारंगल को सुशासन एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के विशेष सचिव के रूप में कार्यभार सौंपा गया है, साथ ही उन्हें पंजाब राज्य ई-गवर्नेंस सोसायटी के निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है। वे अमित तलवार को अतिरिक्त कार्यभार से मुक्त करेंगे।





