IAS : नैनीताल की शैलजा पांडे का बिहार कैडर से राजस्थान में हुआ ट्रांसफर

जयपुर. राजस्थान में यंग ऑफिसर की संख्या बढ रही है। बिहार कैडर की आईएएस अफसर शैलजा पांडे का ट्रांसफर राजस्थान कैडर में हुआ है। वर्ष 2021 बैच की आईएएस शैलजा ने राजस्थान कैडर के वर्ष 2015 बैच के आईएफएस गौरव गर्ग से विवाह किया है। विवाह के आधार पर उन्होंने अपना कैडर बदलने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय में आवेदन किया। केंद्रीय गृह मंत्रालय की अनुमति के बाद उनका कैडर बदल कर राजस्थान कर दिया गया है। गत नौ महीने में आठा आईएएस आईपीएस अफसर दूसरे राज्यों का कैडर छोड़कर राजस्थान आए हैं। इन 8 अफसरों में 6 महिला अफसर हैं।

शैलजा ने सेंटमेरी कान्वेंट स्कूल नैनीताल से 2011 में हाईस्कूल और 2013 में इंटरमीडिएट की परीक्षा में टॉपर रैंक हासिल की थी। एनआईटी हमीरपुर से इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग की डिग्री पूरी करने के बाद उन्होंने इंडियन ऑडिट एंड अकाउंट सर्विस में चयन पाया और अहमदाबाद में प्रशिक्षण लिया।

शैलजा की सिविल सेवा परीक्षा में ऑल इंडिया 61वीं रैंक आई थी। उन्होंने बिहार में उल्लेखनीय सेवाएं दी हैं और अब राजस्थान में प्रशासनिक जिम्मेदारियां निभाएंगी। मूल रूप से मझेड़ा (प्रेमपुर) गरमपानी, नैनीताल निवासी शैलजा का परिवार वर्तमान में लोअर डांडा कंपाउंड, जू रोड, नैनीताल में रहता है।

Exit mobile version