IAS: चर्चित अफसर स्मिता सभरवाल का ट्रांसफर, हैदराबाद यूनिवर्सिटी के पास जंगल काटने का विरोध

हैदराबाद। सोशल मीडिया पर AI जनरेटेड फोटो शेयर करके विवादों में आईं तेलंगाना कैडर की IAS अधिकारी स्मिता सभरवाल का ट्रांसफर कर दिया है। 31 मार्च 2025 को स्मिता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर AI की जिबली फोटो शेयर की थी।
जिसमें 1 मोर और 2 हिरण खड़े थे, जिनकी तरफ बुलडोजर तेजी से आगे बढ़ रहा है। स्मिता ने यह तस्वीर हैदराबाद यूनिवर्सिटी के पास कांचा गाचीबोवली में 400 एकड़ जमीन पर आइटी इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने के विरोध मेंं किया था।
हैदराबाद यूनिवर्सिटी छात्रसंघ, पेड़ों की कटाई और वन्यजीवों के लिए खतरे को लेकर इसका विरोध कर रहा था। मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में चल रही है। स्मिता के अलावा 20 अन्य अधिकारियों का भी ट्रांसफर कर दिया गया है। स्मिता सभरवाल का जन्म 19 जून 1977 को पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में हुआ था। सभरवाल साल 2000 में चौथी रैंक लगाकर UPSC टॉपर बनीं थीं। IAS की ट्रेनिंग के बाद उन्हें तेलंगाना कैडर मिला था।
मुख्यमंत्री की सचिव रह चुकी है स्मिता
स्मिता सभरवाल वर्तमान में युवा उन्नति, पर्यटन और संस्कृति (YAT&C) की मुख्य सचिव हैं। साथ ही वो पुरातत्व विभाग की निदेशक भी हैं। अब उन्हें तेलंगाना के वित्त आयोग में सदस्य सचिव नियुक्त कर दिया गया है। 2024 में स्मिता इसी पद से YAT&C की मुख्य सचिव बनीं थीं और अब उन्हें फिर से उनके पुराने पद पर ट्रांसफर कर दिया गया है। 2023 में BRS सरकार के समय स्मिता सभरवाल मुख्यमंत्री की सचिव रह चुकी है। राज्य में कांग्रेस की सरकार आने के बाद उन्हें मुख्यमंत्री कार्यालय से बाहर कर दिया गया।

तेलंगाना पुलिस ने नोटिस जारी किया था
12 अप्रैल को स्मिता के खिलाफ तेलंगाना पुलिस ने AI जनरेटेड फोटो शेयर कर भ्रामक सामग्री फैलाने के आरोप में नोटिस जारी किया था। इस पर स्मिता ने कहा था कि उन्हें विशेष रूप से निशाना बनाया जा रहा है।

Exit mobile version