High court: जस्टिस रेवती मोहिते डेरे को मेघालय हाईकोर्ट चीफ जस्टिस नियुक्त

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने गुरुवार (1 जनवरी) को बॉम्बे हाईकोर्ट की जज जस्टिस रेवती मोहिते डेरे को मेघालय हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त करने की अधिसूचना जारी की। यह नियुक्ति मौजूदा चीफ जस्टिस के ट्रांसफर के बाद उनके पदभार संभालने की तारीख से प्रभावी होगी। खास बात यह है कि केंद्र ने मेघालय हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस सौमेन सेन की केरल हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के तौर पर नियुक्ति को भी मंज़ूरी दी है। वह 9 जनवरी, 2026 को मौजूदा चीफ जस्टिस नितिन मधुकर जामदार के रिटायरमेंट के बाद पदभार संभालेंगे।



