High court: जस्टिस रेवती मोहिते डेरे को मेघालय हाईकोर्ट चीफ जस्टिस नियुक्त

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने गुरुवार (1 जनवरी) को बॉम्बे हाईकोर्ट की जज जस्टिस रेवती मोहिते डेरे को मेघालय हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त करने की अधिसूचना जारी की। यह नियुक्ति मौजूदा चीफ जस्टिस के ट्रांसफर के बाद उनके पदभार संभालने की तारीख से प्रभावी होगी। खास बात यह है कि केंद्र ने मेघालय हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस सौमेन सेन की केरल हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के तौर पर नियुक्ति को भी मंज़ूरी दी है। वह 9 जनवरी, 2026 को मौजूदा चीफ जस्टिस नितिन मधुकर जामदार के रिटायरमेंट के बाद पदभार संभालेंगे।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles